डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने संभाला पद

जिले के सर्वांगीण विकास की प्राथमिकताओं के साथ मंगलवार को नये जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पद ग्रहण कर लिया. डॉ आदित्य प्रकाश जिले के 37 वें जिलाधिकारी हैं. पटना से समाहरणालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया,

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के सर्वांगीण विकास की प्राथमिकताओं के साथ मंगलवार को नये जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने पद ग्रहण कर लिया. डॉ आदित्य प्रकाश जिले के 37 वें जिलाधिकारी हैं. पटना से समाहरणालय पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पदभार ग्रहण करने के बाद समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण के उपरांत मीडिया से मुखातिब डीएम ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारना एवं विधि- व्यवस्था का संधारण सहित जिले की सर्वांगीण विकास की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होगा. आपदा से बचाव हेतु तैयारी को प्रमुखता देने की बात कही, ताकि जिले में बाढ़ के प्रभाव को कम से कम किया जा सके. पंचायत सरकार भवनों को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करना एवं पंचायत स्तर पर सभी आरटीपीएस केंद्रों को प्रभावी रूप से संचालित करना, जल जमाव के साथ साथ जल संचयन भी डीएम की प्राथमिकता में शामिल है. जिलाधिकारी ने कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी सहजता के साथ जन-जन तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. साथ ही विधि व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास कार्यो को पूरी गंभीरता के साथ क्रियान्वित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version