दुकान में छापेमारी में मिली नशीली दवा

थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के हरदोबारा बाजार स्थित एक दवा दुकान में शुक्रवार को शिकायत के आधार पर सीओ व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में तीन ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने जांच की.

By DEEPAK MISHRA | May 16, 2025 10:07 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान/बड़हरिया.थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के हरदोबारा बाजार स्थित एक दवा दुकान में शुक्रवार को शिकायत के आधार पर सीओ व थानाध्यक्ष की उपस्थिति में तीन ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने जांच की. बताया जाता है कि इसी क्षेत्र के एक युवक द्वारा दवा की आड़ में नशीली दवाओं को बेचने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गयी थी.उसके बाद जिला प्रशासन ने औषधि निरीक्षकों की टीम बनाकर ओम ड्रग स्टोर हरदोबारा बाजार में छापेमारी कर दवाओं की जांच का निर्णय लिया. दोपहर को सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दवा दुकान में छापेमारी कर जांच करने टीम हरदोबारा बाजार पहुंची तो इसकी भनक लगते ही दुकानदार दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया.सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि उसके मोबाइल पर लगातार फोन के बाद भी जब वह नहीं आया तो ग्रामीणों की उपस्थिति में दुकान का ताला तोड़कर जांच की प्रक्रिया शुरु की गयी. उन्होंने बताया कि दवाओं की जांच शुरु हुई क्षेत्रवासी की शिकायत सही पायी गयी है और जांच के दौरान कई प्रतिबंधित नशीली दवाएं पायी गयी हैं. औषधि निरीक्षक रविशंकर, दयानंद प्रसाद व हरिनारायण साहनी की टीम अभी भी दवाओं की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि ओम ड्रग स्टोरमें जांच के दौरान और भी प्रतिबंधित दवाओं के मिलने की संभावना है.जब्त दवाओं में मिकोडीन-सीडी व कोफुरेक्स सहित अन्य दवाएं शामिल हैं. इस मौके पर सीओ सरफराज अहमद व थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद थे. टीम के अनुसार जांच रिपोर्ट सहायक औषधि नियंत्रक विश्वजीत दासगुप्ता के कार्यालय में ससमय उपलब्ध करानी है. प्रतिबंधित नशीली दवाओं के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप है.बताया गया कि दुकानदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version