गुठनी. गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर चिताखाल गाँव के समीप मंगलवार की दोपहर गुठनी की तरफ से आ रही एक रिक्शा ने बिजली की पोल में टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी रोड के बगल में जा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होते हुए पलटी मार गयी. जिनमें सवार छह लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी सूरज गुप्ता (22) जतौर गांव निवासी चिंता देवी (40) व लार थाना क्षेत्र के लार बाजार निवासी अंजू आरा (45) हाजरा खातून (45) सिमरन खातून (18) और सिदरा फातमा (18) के रूप में हुई है. सभी घायलों को घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला चिंता देवी के हालत नाजुक देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष गणेश चौहान, पीएसआई रौशन कुमार अस्पताल पहुंच परिजनों से जानकारी लिया. गिरे पेड़ से टकराने से चौकीदार घायल प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया-बरौली मुख्यमार्ग के तेतहली मदरसा के पास सोमवार की देर शाम को चौकीदार रंजन राज सड़क पर गिरे पेड़ से टकराकर बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पड़रौना के प्रभुनाम यादव का पुत्र व थाने का चौकीदार रंजन राज गश्ती से बाइक से लौटते वक्त बड़हरिया-बरौली मेन रोड के तेतहली मदरसा के पास सड़क पर गिरे पेड़ से टकरा गया. जिससे वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. उसके सिर,चेहरे व छाती पर गंभीर चोटें आई गयीं.स्थानीय लोगों व चौकीदारों ने उसे सीएचसी, बड़हरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें