E Shikshakosh: दो-दो स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने वाले अभिभावकों पर होगी कार्रवाई, ऐसे हुआ खुलासा

E Shikshakosh: शिक्षा विभाग की मानें तो एक छात्र का सरकारी या निजी एक ही स्कूल में नामांकन हो सकता है. इसके लिए इ -शिक्षा कोष पर छात्रों का प्रोफाइल तैयार किया गया है. इसमें आधार अपडेट होने के बाद दो-दो स्कूल में नामांकन का मामला सामने आया है.

By Paritosh Shahi | October 16, 2024 6:16 PM
an image

E Shikshakosh: प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर सरकारी स्कूल से योजनाओं के लालच में नामांकन लेने वाले छात्रों की पोल खुलने लगी है. इ- शिक्षा कोष पर आधार अपडेट का काम पूरा होने के बाद प्रखंड में एक हजार से अधिक छात्रों का दो-दो स्कूल में नामांकन होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रखंड में सैकड़ों से अधिक ऐसे छात्र हैं जिनका सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में नामांकन है. ऐसे छात्रों को सरकारी स्कूल से नियमित योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. विभाग की मानें तो एक छात्र का सरकारी या निजी एक ही स्कूल में नामांकन हो सकता है. इसके लिए इ -शिक्षा कोष पर छात्रों का प्रोफाइल तैयार किया गया है. इसमें आधार अपडेट होने के बाद दो-दो स्कूल में नामांकन का मामला सामने आया है. हालांकि विभाग की ओर से फिलहाल इस पर कोई मार्गदर्शन जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि विभागीय निर्देश पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि संबधित छात्रों का एक जगह नामांकन रखा जाएगा.

आप्शन के लिए दो-दो स्कूलों में कराते हैं नामांकन

आप्शन और योजनाओं के लाभ के लिए अभिभावकों द्वारा छात्रों का दो-दो स्कूलों में नामांकन कराया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में योजनाओं के लाभ के लिए और निजी स्कूलों में बेहतर पढाई के लिए नामांकन कराया जाता है. इसमें कई अभिभावक तो खुद कहीं ना कहीं सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. इसके अलावा अधिकांश छात्रों ने नवोदय, सैनिक, केंद्रीय विद्यालय जैसे प्रवेश परीक्षा के लिए सरकारी में नामांकन ले रखा है, लेकिन पढ़ाई निजी स्कूल में कर रहे हैं. अब स्टूडेंट प्रोफाइल अपडेट होने के बाद पोल खुलने लगी है. शिक्षा विभाग भी इसको लेकर गंभीर बना है. अब एक ही जगह छात्रों का नामांकन रहेगा.

विभागीय दिशा-निर्देश के बाद होगी कार्रवाई

सूत्रों की मानें तो हाल फिलहाल तक पहचान और अवैध कमाई के लिए सरकारी स्कूलों में छात्रों का स्कूल आए बिना उपस्थिति बना दी जाती थी. कई बार तो प्रखंड में फर्जी टीसी काटने का भी मामला सामने आ चुका है लेकिन अब विभागीय सख्ती के बाद ऐसे लोगों पर अंकुश लगता जा रहा है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड में सैकड़ों छात्र का दो-दो स्कूल में नामांकन का मामला सामने आया है. विभाग से इस पर चर्चा की जा रही है. विभागीय आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया दिशानिर्देश, जानें किन चीजों पर लगी रोक

बिहार के 8 लाख कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, जानें कब मिलेगी सैलरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version