प्रतिनिधि, सीवान. पुलिस लाइन से बुधवार की दोपहर एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया. वह छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के शिवरही गांव निवासी जगत नारायण का पुत्र नीरज कुमार है. बताया जाता है कि बुधवार को 256 सिपाहियों को पदभार ग्रहण करना था. जहां वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में सिपाही पदभार ग्रहण कर रहे थे. पदभार ग्रहण करने वाले सभी सिपाही भोजपुर और आरा के रहने वाले थे. पदाधिकारी के निर्देश पर जब सिपाहियों की गिनती की गई तो 256 की जगह 257 होने लगे. इसके बाद जांच की गई तो नीरज कुमार के नाम से दो युवक लाइन में खड़े थे जो अपने आप को सिपाही ही बता रहे थे. जब दोनों से पूछताछ की गई तो दोनों युवकों ने अपने को नीरज कुमार बताया. वही जब इसकी गहनता से जांच की गई तो एक नीरज कुमार फर्जी निकला उसे गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. जहां मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास उसे गिरफ्तार कर अपने साथ थाना लेकर चले गए. जहां प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा. वर्दी में था नीरज बताया जाता है कि अपने आप को सिपाही कहने वाला नीरज वर्दी में था. वहीं जो सिपाही नीरज था जिसकी पदभार ग्रहण करनी थी वह भी वर्दी में था. हालांकि जब दो नीरज सामने आए तो पुलिस लाइन में मौजूद अधिकारियों के पसीने छूटने लगे. जहां इसकी गहनता से जांच की गई. तब मामले का खुलासा हो सका.
संबंधित खबर
और खबरें