कम बारिश होने से बढ़ी सूखे की आशंका

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को सभाकक्ष में हुई. जिसमें जिले में खरीफ फसल धान, मक्का, अरहर, रागी आदि के आच्छादन, वर्षापात की स्थिति, अनुदानित दर पर बीज वितरण,उर्वरक की आवश्यकता व उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक खेती, केंद्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती मिशन, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर योजना, कृषि यंत्रीकरण, उद्यान की योजनाएं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि से संबंधित अन्य विभाग यथा ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्य, बैंक, लघु जल संसाधन व गव्य विकास आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:30 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को सभाकक्ष में हुई. जिसमें जिले में खरीफ फसल धान, मक्का, अरहर, रागी आदि के आच्छादन, वर्षापात की स्थिति, अनुदानित दर पर बीज वितरण,उर्वरक की आवश्यकता व उपलब्धता, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, जैविक खेती, केंद्र प्रायोजित प्राकृतिक खेती मिशन, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर योजना, कृषि यंत्रीकरण, उद्यान की योजनाएं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि से संबंधित अन्य विभाग यथा ऊर्जा, पशुपालन, मत्स्य, बैंक, लघु जल संसाधन व गव्य विकास आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में वर्षापात की स्थिति ठीक नहीं है.जुलाई माह में अबतक सामान्य से लगभग 77 प्रतिशत कम बारिश हुई है. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों को निर्बाध विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं कृषि फीडर से ज्यादा आवेदन सृजित कराने का विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया . जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक के माध्यम से नये आवेदन सृजित कराते हुए संबंधित कनीय अभियंता से समन्वय स्थापित किया जाय, ताकि जल्द से जल्द इच्छुक किसानों को विद्युत कनेक्शन मिल सके. लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए जहां जहां नलकूप में विद्युत व यांत्रिक दोष है, उसको अविलंब दूर कराए ताकि सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि टेल एंड तक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो. इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी. उर्वरक की कालाबाजारी पर नजर जिले में उर्वरक की कालाबाजारी रोकने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संबंधित प्रखंड के बीएओ एवं कृषि समन्वयक को संबद्ध करते हुए सतत अनुश्रवण एवं छापेमारी करने क निर्देश दिया. पीएम किसान योजना अंतर्गत अस्वीकृत आवेदनों में 10 प्रतिशत की रैंडम जांच संबंधित प्रखंडों के प्रशिक्षु बीएओ से कराई जाय तथा अगली बैठक में तथ्यात्मक प्रतिवेदन पीपीटी में शामिल किया जाये. बीज वितरण की समीक्षा के दौरान श्री अन्न को प्रोत्साहित करने हेतु प्राप्त डेमोंस्ट्रेशन लक्ष्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा फसल लगने के पश्चात् जिलाधिकारी को सूचित करना होगा ताकि उसका निरीक्षण क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया जा सके. बैठक में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अहसन होदा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक उद्यान, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण, उप परियोजना निदेशक आत्मा केके चौधरी, विद्युत कार्यपालक अभियंता ,प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एलडीएम आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version