
सीवान. सीवान रेलवे स्टेशन पर टास्क टीम, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और राजकीय रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला की पहचान मीना देवी के रूप में हुई है जो मुफ्फसिल थाने के खुर्माबाद, ललित बस स्टैंड निवासी है. आरपीएफ निरीक्षक सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर चार के पास, टास्क टीम ने मीना देवी को संदिग्ध अवस्था में देखा. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक झोले में छिपाकर रखी गई 57 पाउच 200 एमएल का बंटी बबली लाइम देशी शराब बरामद की गई. बरामद शराब की मात्रा 11.4 लीटर और अनुमानित कीमत 3,135 रुपये आंकी गई. कार्रवाई में शामिल टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक संजय पाण्डे और पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने किया. अन्य सदस्यों में सउनि शैलेंद्र पांडे , विजय यादव, लक्ष्मण यादव, शिव अवतार और भारती यादव शामिल थे. जाअरपी ने इस मामले में मीना देवी के खिलाफ मुकदमा संख्या 89/25 दर्ज किया है. बरामद शराब को जप्त कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई की जारी है. शराब पीकर हंगामा कर रहे पिता- पुत्र सहित तीन गिरफ्तार बड़हरिया .पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से तीन शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया.बताया जाता है कि ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि थाना क्षेत्र के शेखपुरा का युवक सुजीत कुमार मांझी शराब पीकर हंगामा कर रहा है. सूचना पाकर पीटीसी चिंटू कुमार ने शेखपुरा पहुंच कर शराब पीने के आरोप में सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.वहीं ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र गिरिधरपुर पहुंच कर एसआइ नेसार अहमद खान ने पिता-पुत्र को शराब पीने के आरोप गिरफ्तार कर लिया.दोनों शराबियों की पहचान गिरिधरपुर के राजेन्द्र राम व सत्येंद्र राम के रुप में हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी थी कि शराब के नशे में तीनों शराबी हंगामा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है