हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोड़र गांव में गुरुवार की सुबह आम के पेड़ से गिरे फल को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. एक पक्ष से मुरारी सिंह वल्द स्व. जगदीश सिंह ने स्थानीय थाने में दिये आवेदन में बताया कि उनकी निजी कास्त की जमीन पर बगीचा है. 26 जून की सुबह वे बगीचे में बैठे थे, तभी आम का एक पका फल पेड़ से गिरा जिसे उन्होंने उठा लिया. इसी बात को लेकर पट्टीदारी के कुछ लोग, जो पहले से घात लगाये थे, जान मारने की नीयत से लाठी, डंडा व फरसा लेकर उन पर हमला कर दिये. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें पिटते देख बचाने आये उनके भाई चंद्रभूषण सिंह और राम अनुग्रह सिंह पर भी तलवार से वार किया गया, जिससे उनके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आयीं. पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

