चावल नहीं देने वाले 18 पैक्स पर दर्ज होगा सनहा

किसानों से धान खरीदने के बावजूद बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) नहीं देने वाली पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक और कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ संबंधित थानों में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का सनहा दर्ज कराया जायेगा

By DEEPAK MISHRA | July 23, 2025 10:01 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. किसानों से धान खरीदने के बावजूद बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल (सीएमआर) नहीं देने वाली पैक्स पर अब सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक और कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ संबंधित थानों में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का सनहा दर्ज कराया जायेगा. यह निर्देश सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहकारिता सैयद मसरूक आलम ने बुधवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में दिया. संयुक्त निबंधक ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ पैक्स चावल नहीं दे रही हैं. जिससे बैंक की वित्तीय स्थिति पर भी बुरा असर पड़ा है. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि चिह्नित समितियों पर तुरंत सनहा दर्ज कराया जाए और रिपोर्ट भेजी जाये. बैठक में तीन या उससे ज्यादा लॉट चावल नहीं देने वाले पैक्स की सूची जारी की गई. इसमें बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर, भगवानपुर हाट के सराय पड़ौली, दरौली के बेलांव, कृष्णपाली, दरौली व्यापार मंडल, दारौंदा के रुकुंदीपुर, हसनपुर के लहेजी, रघुनाथपुर के गभीरार, कडसर, बडुआ, खुजवा, व्यापार मंडल रघुनाथपुर, जीरादेई के मझवलिया, नरेंद्रपुर, आंदर प्रखंड के आंदर, जयजोर और भवराजपुर,गोरियाकोठी के कर्णपुरा पैक्स शामिल हैं. जिन पर सनहा दर्ज कराया जाना है.संयुक्त निबंधक ने स्पष्ट किया कि सरकारी आदेशों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कई पैक्स अध्यक्षों की लापरवाही और उदासीनता की वजह से समय पर सीएमआर आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम को रोजाना 24 लॉट चावल देने का लक्ष्य मिला है, लेकिन फिर भी समितियों और राइस मिलरों का रवैया असहयोगात्मक बना हुआ है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहकारिता विभाग और बैंक के अधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमण और रात्रि विश्राम राइस मिलों पर कर रहे हैं ताकि हर हाल में आपूर्ति सुनिश्चित हो सके. बैठक में यह भी सामने आया कि कई पैक्स अध्यक्ष नवदुर्गा राइस मिल की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं. वहीं, जीरादेई प्रखंड के चंदौली गांगौली पैक्स के प्रबंधक रघुनाथ कुमार के क्रियाकलाप की जांच का निर्देश दिया गया है. जांच सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह करेंगे.यह टीम वर्ष 2017 से अब तक के पूरे रिकॉर्ड की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. संयुक्त निबंधक ने अंत में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चावल आपूर्ति में कोताही बरतने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. संयुक्त निबंधक ने कहा कि किसानों से धान खरीदने के बाद भी कई पैक्स समितियां बिहार राज्य खाद्य निगम को चावल नहीं दे रही हैं, यह पूरी तरह से सरकारी आदेश की अवहेलना और सार्वजनिक हित के कार्य में बाधा है. स्पष्ट निर्देश है कि ऐसी समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक और कार्यकारिणी सदस्यों के खिलाफ संबंधित थानों में सनहा दर्ज कराया जाए. अब सिर्फ चेतावनी नहीं, बल्कि कार्रवाई होगी. डीसीओ सौरभ कुमार ने कहा कि जो पैक्स ने अभी तक चावल नहीं दिया है, उन पर कार्रवाई तय है. चिह्नित समितियों की सूची के अनुसार संबंधित थानों में तुरंत सनहा दर्ज कराएं. कोई भी समिति बैंक या सहकारिता विभाग की व्यवस्था को बाधित नहीं कर सकती. हमने हर प्रखंड के लिए जिम्मेदारी तय की है, और अब लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी.जिन मिलरों का रवैया असहयोगात्मक है, उनकी भी रिपोर्ट दीजिए भ्रमण, निरीक्षण और रात्रि विश्राम करके प्रतिदिन की स्थिति का अपडेट भेजना अनिवार्य है. बैठक के दौरान आंदर प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने दो -दो लाट एसटीआर की मांग की. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, बीसीओ कार्तिकेय कुमार, सीताराम, चिंतेश कुमार, धनराज कुमार, अरविंद कुमार, धीरेन्द्र ओझा और अभय आनंद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version