Siwan News : विधानसभा चुनाव के लिए पांच कोषांगों का गठन

राज्य निर्वाचन आयोग से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के डाटाबेस की तैयारी, प्रशिक्षण एवं इवीएम, विधि-व्यवस्था तथा स्वीप गतिविधियों के लिए कोषांग गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 10, 2025 9:28 PM
an image

सीवान. राज्य निर्वाचन आयोग से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदान में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के डाटाबेस की तैयारी, प्रशिक्षण एवं इवीएम, विधि-व्यवस्था तथा स्वीप गतिविधियों के लिए कोषांग गठन करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए वरीय पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जिला निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान सभा आम निर्वाचन को सुचारु रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कार्मिक प्रबंधन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, इवीएम कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग एवं स्वीप कोषांग का गठन किया गया है. साथ ही कोषांग में वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. ये सभी पदाधिकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के आलोक में आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ताकि कोषांग के प्रबंधन-संचालन में कोई कठिनाई नहीं हो एवं ससमय कार्यों का त्वरित संपादन आयोग के निर्देश के अनुसार पूर्ण हो सके. जानकारी के अनुसार अपर समाहर्ता नवनील कुमार को कार्मिक प्रबंधन कोषांग की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं स्थापना उपसमाहर्ता रेयाज अहमद खान को नोडल पदाधिकारी तथा डीएओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार, समग्र शिक्षा के एडीपीसी शाहिद मोबीन, जिला गव्य विकास पदाधिकारी शशि शेखर, आइटी प्रबंधक कृष्ण मोहन तिवारी को सहयोगी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुजीत कुमार को प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग का वरीय पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण के उपनिदेशक उपेंद्र कुमार यादव को नोडल पदाधिकारी तथा स्थापना डीपीओ अवधेश कुमार व जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार को सहयोगी पदाधिकारी बनाया गया है.

इन अधिकारियों को किया गया प्रतिनियुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version