सीवान. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को राज्य की मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर तीखा हमला बोला और बदलाव के लिए जन आंदोलन को जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में अगले चार-पांच महीने में चुनाव होने वाले हैं और यही सही वक्त है, व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनमत तैयार करने का. उन्होंने कहा कि हम जेपी आंदोलन के रास्ते को अपनाते हुए ही बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जन सुराज ने इसी रास्ते को चुना है.
संबंधित खबर
और खबरें