पूर्व विधायक के अंगरक्षक को लगी गोली

विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को आर्म्स सत्यापन के दौरान महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह के निजी अंगरक्षक महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी निवासी जनकदेव सिंह को जांघ में गोली लगने से वे जख्मी हो गये.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:29 PM
an image

प्रतिनिधि,महाराजगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को आर्म्स सत्यापन के दौरान महाराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायण साह के निजी अंगरक्षक महाराजगंज थाना क्षेत्र के माघी निवासी जनकदेव सिंह को जांघ में गोली लगने से वे जख्मी हो गये. उनको तुरंत पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि एक्स-रे के बाद ही पता चलेगा की गोली फंसीं है कि नहीं. इधर पिस्टल से गोली चलने के संबंध में पूर्व विधायक हेमनारायण साह ने बताया कि मैं स्वयं अपने निजी अंगरक्षक जनकदेव सिंह व सरकारी अंगरक्षक के साथ प्रशासनिक दिशा निर्देश के आलोक में पिस्टल का सत्यापन कराने थाना गया था. जहां यह दुखद घटना हो गयी. वहीं निजी अंगरक्षक जनकदेव सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक हेमनारायण साह का पिस्टल सत्यापन कराने के लिए शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय साथ में गया हुआ था. आर्म्स सत्यापन के दौरान गोली नंबर नोट कराने के दौरान पिस्टल से फायर हो गयी. जिससे मेरे बाये जांध में गोली लग गई. इस संबंध में बीडीओ बिंदु कुमार ने बताया कि सत्यापन थाना में हो रहा था. वहीं कुछ लोग प्रखंड कार्यालय में आकर आर्म्स का सत्यापन करा रहे थे. उन्होंने बताया कि गोली प्रखंड कार्यालय में नहीं लगी है. हालांकि बीडीओ के टेबल पर खून के धब्बे बिखरे थे. इस संबंध में एसडीओ अनिता सिन्हा ने बताया कि गोली कहा लगी है अधिकारियों से बात की जा रही है. जबकि एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है. अस्पताल की व्यवस्था से क्षुब्घ दिखे पूर्व विधायक- अपने निजी अंगरक्षक को गोली लगने के बाद जब पूर्व विधायक हेमनारायण साह लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो यहां की व्यवस्था से वे काफी क्षुब्घ दिखे. पूर्व विधायक ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने सहयोग नहीं किया, जिस कारण अंगरक्षक को पटना लेकर जाना पड़ा. पूर्व विधायक ने कहा कि घटना बड़ी नहीं थी, परंतु चिकित्सकों ने इलाज किये बगैर जान बुझकर पटना रेफर कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version