नकल करते चार परीक्षार्थी गिरफ्तार

जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में जारी यूजी सीबीसीएस सत्र 2023-2027 थर्ड समेमेस्टर परीक्षा 2024 के दूसरे दिन मंगलवार को कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा तीन परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है. इधर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक मिश्र ने सभी केंद्रों का जायजा लिया.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:52 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वावधान में जारी यूजी सीबीसीएस सत्र 2023-2027 थर्ड समेमेस्टर परीक्षा 2024 के दूसरे दिन मंगलवार को कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. परीक्षा तीन परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है. इधर परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक मिश्र ने सभी केंद्रों का जायजा लिया. डीएवी पीजी कॉलेज, विद्या भवन महिला कॉलेज व जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज केन्द्र पर दूसरे दिन दो पालियों में परीक्षा हुई. डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. रामानंद राम ने बताया कि पहली पाली में 852 परीक्षार्थियों में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. नकल करते पकड़े जाने पर तीन को निष्कासित कर दिया गया. वहीं दूसरी पाली में 903 परीक्षार्थियों में 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित दर्ज किए गए. विद्या भवन महिला कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि पहली पाली में 404 में एक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ, कुल 403 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं दूसरी पाली में 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 266 में 264 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक प्रो. इद्रीस आलम ने बताया कि नकल के आरोप में दूसरी पाली में एक परीक्षार्थी निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली पाली में 908 में 878 परीक्षा में शामिल हुए, वहीं 30 अनुपस्थित पाए गए. दूसरी पाली में 1187 में 1173 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. दूसरे दिन पहली पाली में मेजर कोर्स एमजेसी-4 में बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ, साईकोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉस्पी, भोजपुरी, संस्कृत व कॉमर्स विषय के परीक्षार्थियों ने अपने पेपर दिए. वहीं दूसरी पाली में मेजर कोर्स एमजेसी-4 में ज्योग्राफी, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, होम साइंस, सोशियोलॉजी, हिन्दी, उर्दू, इंगलिश, म्यूजिक, रुरल इकोनॉमिक्स व एलएसडब्ल्यू विषय की परीक्षा ली गई. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक कुमार मिश्रा ने विद्या भवन महिला कॉलेज केंद्र का निरीक्षण कर केन्द्राधीक्षक समेत परीक्षार्थियों को निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version