छापेमारी में चार टैंकर साल्वेंट बरामद, तस्कर फरार

सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक परिसर में की गई.छापेमारी के दौरान चार टैंकर साल्वेंट को जब्त किया गया. यह कार्रवाई मंगलवार की रात से बुधवार की देर शाम तक चलती रही.

By DEEPAK MISHRA | July 30, 2025 9:45 PM
an image

सीवान. सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक परिसर में की गई. छापेमारी के दौरान चार टैंकर साल्वेंट को जब्त किया गया. यह कार्रवाई मंगलवार की रात से बुधवार की देर शाम तक चलती रही. मामले में बुधवार की देर शाम तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने एक टीम गठित कर सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप एक परिसर में छापेमारी कराई. इस दौरान साल्वेंट से भरे चार टैंकर बरामद किए गए. इसके बाद जांच कर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. बरामद साल्वेंट मुकेश यादव का बताया जाता है. जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों के सैंपल भी लिए जा सकते हैं. कार्रवाई से तेल तस्करों में हड़कंप मच गया है. तीन वारंटी गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में कौड़ियां निवासी शिवकुमार राय और बिलासपुर निवासी दशरथ राय शामिल हैं. दोनों के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी था. बुधवार को पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.इधर नौतन पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि उक्त वारंटी राजेंद्र यादव गांव पचलखी का रहने वाला है. उसके विरुद्ध सीवान न्यायालय से वारंट जारी किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version