सीवान. एसडीपीओ मैरवा का गौरी कुमारी ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया. गौरी के चार्ज लेते ही उनसी जुड़ी 20 वर्ष पूर्व के वाकया की चर्चा जोरों पर है, जब आंदर थाना प्रभारी रहते हुए गौरी कुमारी ने तत्कालीन सीवान सांसद मो.शहाबुद्दीन को बिजली चोरी के एक मामले में दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार की थी.कहा जाता है कि उस समय मो.शहाबुद्दीन के हनक के आगे पुलिस भी मजबूर नजर आती थी. मालूम हो कि गौरी कुमारी 1994 बैच की सब-इंस्पेक्टर थीं.उन्हें आंदर थाना का प्रभार मिला था. वर्ष 2005 के इस मामले से जुड़े चर्चा के मुताबिक डीआइजी के रैंक के बावजूद आरएस भट्ठी को सीवान एसपी की भी कमान दी गयी थी.उस दौरान ही विधान सभा चुनाव भी होनेवाले थे. शांति पूर्ण चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे आरएस भट्ठी को सीधे सीवान लाया गया.इसके बाद से ही यह अटकले लगने लगी थी, कानून व्यवस्था के लिहाज से कुछ बड़ा होनेवाला है. एसीपी ने बिजली चोरी के मामले में सांसद को गिरफ्तार करने के लिये पांच सदस्यीय पुलिस टीम का गठन की.जिसका इंचार्ज गौरी कुमारी को बनाया. दिल्ली स्थित आवास से ही सांसद मो शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने के बाद गौरी कुमारी ने दिल्ली के नजदीकी थाने में लाया और फिर कोर्ट में पेश किया. इसके बाद हवाई जहाज से पुलिस टीम मो शहाबुद्दीन को लेकर सीवान पहुंची व यहां कोर्ट में पेश की. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने वाली टीम के सभी सदस्यों को तत्कालीन एसपी आरएस भट्टी ने आउट ऑफ टर्न प्रोमोशन के लिए सरकार को लिखा था.
संबंधित खबर
और खबरें