स्कूल से घर जाते समय छात्रा का अपहरण

गया दास इंटर कॉलेज रशीद चक से पढ़ कर जुड़कन गांव जाते समय रास्ते में चार लोगों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया.यह घटना 24 मई की बतायी जा रही है.किशोरी के पिता के आवेदन पर पुलिस चार लोगों नामजद कर घटना की जांच कर रही है.

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:14 PM
an image

हुसैनगंज.गया दास इंटर कॉलेज रशीद चक से पढ़ कर जुड़कन गांव जाते समय रास्ते में चार लोगों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया.यह घटना 24 मई की बतायी जा रही है.किशोरी के पिता के आवेदन पर पुलिस चार लोगों नामजद कर घटना की जांच कर रही है.आरोपितों में राजा अंसारी, सलीम अंसारी, रिजवान अंसारी व गुड्डू अंसारी है. थानाध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. जुआफर गांव में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के जुआफर गांव निवासी बहारन राम के आवेदन पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ मारपीट, छेड़खानी एवं गहना छीनने का मामला दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी सोमवार को थाना में दर्ज की गई.आवेदन में बहारन राम ने आरोप लगाया है कि प्रकाश राम,विकाश राम,विक्की राम,गोलू राम,अंकित राम,अंकुश राम सहित सात लोगों ने उनके साथ मारपीट की, महिला सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार एवं छेड़खानी की और सोने-चांदी के गहने जबरन छीन लिए.घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पशु चिकित्सा वैन ने बाइक में मारी टक्कर प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के तितरा पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार में जा रही पशु चिकित्सा वैन ने अनियंत्रित होकर एक बाइक को टक्कर मार दिया.जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये. इस घटना में घायल महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. जिसे पटना रेफर कर दिया गया. घायलों में जीरादेई के ठेपहा गांव के विद्यावती देवी और मैरवा के नौकाटोला गांव के पवन कुमार के रूप में हुई है. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version