बड़हरिया. चहक सहित अन्य गतिविधियों से लगातार विद्यालयीय परिवेश बदल रहा है. बच्चे मनोरंजक माहौल में गतिविधियों से सीखने की प्रक्रिया में लगे हैं. बच्चे चित्रकला, पेंटिंग्स, रंग भरने आदि के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व प्रतिभा को कागज पर उकेर रहे हैं. इसी कड़ी में उमवि मकतब छक्काटोला की आठवीं कक्षा की छात्राओं ने पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता में शिरकत की. एचएम महलका के मार्ग निर्देशन में आठवीं कक्षा कि छात्रा मुन्नी खातून, सिमरन परवीन, फलक परवीन, सब्बा परवीन, शाहजादी, वाकिया आदि ने रंगों के जरिये कागज पर अपनी भावनाओं व कल्पनाओं का बाखूबी उकेरा. उनकी कल्पनाशीलता, रंगों की समझ व भावनाओं की अभिव्यक्ति ने शिक्षकों को प्रभावित किया. इस मौके प्रधानाध्यापिका महलका सहित शिक्षक आफताब आलम, शाहीन शूजा, निधि सिंह, जिन्नत कौसर, रंजना पांडेय, तस्लीमा खातून आदि ने बच्चियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.
संबंधित खबर
और खबरें