Siwan News : बच्चियों ने कागज पर उकेरीं कल्पनाओं की आकृतियां

चहक सहित अन्य गतिविधियों से लगातार विद्यालयीय परिवेश बदल रहा है. बच्चे मनोरंजक माहौल में गतिविधियों से सीखने की प्रक्रिया में लगे हैं. बच्चे चित्रकला, पेंटिंग्स, रंग भरने आदि के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व प्रतिभा को कागज पर उकेर रहे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 10:01 PM
an image

बड़हरिया. चहक सहित अन्य गतिविधियों से लगातार विद्यालयीय परिवेश बदल रहा है. बच्चे मनोरंजक माहौल में गतिविधियों से सीखने की प्रक्रिया में लगे हैं. बच्चे चित्रकला, पेंटिंग्स, रंग भरने आदि के माध्यम से अपनी रचनात्मकता व प्रतिभा को कागज पर उकेर रहे हैं. इसी कड़ी में उमवि मकतब छक्काटोला की आठवीं कक्षा की छात्राओं ने पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता में शिरकत की. एचएम महलका के मार्ग निर्देशन में आठवीं कक्षा कि छात्रा मुन्नी खातून, सिमरन परवीन, फलक परवीन, सब्बा परवीन, शाहजादी, वाकिया आदि ने रंगों के जरिये कागज पर अपनी भावनाओं व कल्पनाओं का बाखूबी उकेरा. उनकी कल्पनाशीलता, रंगों की समझ व भावनाओं की अभिव्यक्ति ने शिक्षकों को प्रभावित किया. इस मौके प्रधानाध्यापिका महलका सहित शिक्षक आफताब आलम, शाहीन शूजा, निधि सिंह, जिन्नत कौसर, रंजना पांडेय, तस्लीमा खातून आदि ने बच्चियों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version