नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार: शाहनवाज

जपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गये निजी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि दीदी मर्यादा मत तोड़ों, हम भी मर्यादा तोड़ सकते हैं. लेकिन हम सांस्कारिक पार्टी हैं. इसलिए हम मर्यादा नहीं तोड़ सकते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह ममता बनर्जी ने निजी हमले किए हैं, इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर इस प्रकार का कभी निजी हमला नहीं किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:12 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किये गये निजी हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि दीदी मर्यादा मत तोड़ों, हम भी मर्यादा तोड़ सकते हैं. लेकिन हम सांस्कारिक पार्टी हैं. इसलिए हम मर्यादा नहीं तोड़ सकते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह ममता बनर्जी ने निजी हमले किए हैं, इतिहास में किसी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर इस प्रकार का कभी निजी हमला नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ बदजुबानी, गाली गलौज एवं सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर का अपमान किया गया है. वे शुक्रवार को यहां एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री हुसैन ने कहा कि आइएसआइ के कहने पर पाकिस्तान के जनरल असीम मुनीर जो एक वर्दी में आतंकी एवं जेहादी है, उसके साजिश पर पहलगाम में आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछकर हत्या की. उन्होंने कहा कि आतंकियों का उद्देश्य सिर्फ हत्या करनी नहीं थी. उनका मकसद धर्म के नाम पर देश को बांटना था. पूरे देश में दंगा फसाद हो जाए. हिंदू और मुसलमान में खाई पैदा हो जाए. लेकिन हिंदू और मुसलमान ने पूरे देश में संदेश दिया कि न दूरी है, ना खाई है, हिंदू मुसलमान आपस में भाई है. कहा कि दुनिया का पहला देश भारत है जिसने एक एटम पावर मुल्क में घुसकर अंदर तक मारा है. अमेरिका और इसराइल भी हमला करते हैं तो इतनी एक्यूरेसी नहीं पाते हैं. पीएम कभी खाली हाथ नहीं आते बिहार- राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री इस बार के दौर में करीब 87 हजार करोड़ का सौगात लेकर आए. जब भी वे बिहार आते हैं, सौगात लेकर आते हैं, खाली हाथ नहीं आते. साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए, नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में लड़ेगा और जीतेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से हम सरकार बनाएंगे, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए. कहा कि अब की बार 200 के पार सीट जीतेंगे. तेजस्वी यादव पूर्व विपक्ष के नेता कहलायेंगे. क्योंकि उनको 23 से भी कम सीट आने वाले हैं. विपक्ष के नेता के दर्जा लायक सीट भी उनको नहीं मिलेगी. आरजेडी के विषय में उन्होंने कहा कि वह अपने पारिवारिक मैटर में उलझा हुआ है, उसको जनता के लिए कोई समय नहीं है. इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रदीप रोज, सुभाष कुशवाहा, मुकेश कसेरा व आदित्य पाठक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version