सिसवन. सिसवन के छितौली स्थित हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ सह राम कथा का शुभारंभ भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ. इस कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया. यात्रा मंदिर परिसर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ होकर चैनपुर बाजार होते हुए मुबारकपुर दगा नदी घाट तक पहुंची. घाट पर आचार्य द्वारा विधिवत पूजन कर श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पर लौटकर कलश को स्थापित किया. यात्रा के दौरान जय श्रीराम व जय हनुमान के गगनभेदी नारे गूंजते रहे. श्रद्धालुओं ने बताया कि हनुमान जी कलयुग में सबसे लोकप्रिय देवता हैं. वे इतने सिद्ध और पराक्रमी थे कि उनकी आवश्यकता श्रीराम और श्रीकृष्ण को भी पड़ी थी. मां सीता की खोज से लेकर रावण वध तक श्रीराम की सेवा में उनके योगदान की सराहना की गयी. महाभारत में भी हनुमान जी की वीरता का वर्णन है. आयोजन समिति ने बताया कि यह यज्ञ और राम कथा क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि के लिए आयोजित किया गया है. यज्ञ के दौरान संगीतमय श्रीराम कथा का रसपान कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें