गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पिछले करीब एक पखवाड़े से जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों का हाल है. सुबह आठ बजे से लेकर शाम के करीब पांच बजे तक भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. लगातार गर्मी बढ़ने के कारण जिले में हीट वेब की स्थिति बनी हुई है. दिन भर चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी और रात में उमस भरी गर्मी लोगों के लिये आफत बन रही है.

By DEEPAK MISHRA | May 15, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. पिछले करीब एक पखवाड़े से जिले में लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण लोगों का हाल है. सुबह आठ बजे से लेकर शाम के करीब पांच बजे तक भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. लगातार गर्मी बढ़ने के कारण जिले में हीट वेब की स्थिति बनी हुई है. दिन भर चिलचिलाती धूप के साथ भीषण गर्मी और रात में उमस भरी गर्मी लोगों के लिये आफत बन रही है. पिछले दिनों बारिश के बाद जिले में लगातार बढ़ती गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह नौ बजे के बाद गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगता है, जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती जाती है. खासकर दोपहर के वक्त सड़कों पर विरानगी छाने लगी है. वहीं बाजारों में भी दोपहर के वक्त चहल पहल कम रहती है. शाम होने के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ रही है. बाजारों में ठंडे आदि पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है. पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है. विगत दिनों की तरह गुरुवार को भी दिनभर जिला भीषण गर्मी की चपेट में रहा. सुबह के वक्त निकली तेज धूप के साथ भीषण गर्मी धीरे-धीरे बढ़ता गया. दोपहर के वक्त गर्मी इतनी बढ़ गयी कि गर्मी के आगे पंखे की हवा भी नाकाफी साबित हो रही थी. पंखे से भी गर्म हवा निकलने के चलते लोगों को चैन नहीं मिल पा रहा था. भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग कूलर व एसी आदि का सहारा लेते नजर आये. वहीं भीषण गर्मी से बचने के लिये लोग बाजारों में हाथ पंखा आदि की भी खरीददारी करते दिखे. गुरुवार को जिले के अधिकतम तापमान का पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 26 डिग्री दर्ज की गयी. हालांकि लोगों को 45 डिग्री तापमान के बराबर गर्मी महसूस हो रहा था. बताते हैं चलें कि गुरूवार को जिले में रुक रुककर हवा चलने के कारण हिट हुए की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी रहेगा. इसके बाद तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. हालांकि तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जारी रहेगा, मगर गर्मी से फिलहाल राहत के आसार नहीं दिख रही है. मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा इधर तापमान का पारा चढ़ने के साथ लोग एक बार फिर मौसमी बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं. सरकारी और निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. इन दिनों से ओपीडी में सबसे अधिक मरीज मौसमी बीमारियों से पीड़ित होकर ही पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के प्रबंधक कमलजीत कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण एक बार फिर ओपीडी में वायरल बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई है. 80 रुपये बिक रहा हैं नारियल बताते चलें कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही .वैसे वैसे बाज़ारों में नारियल पानी का भी मांग बढ़ रहा हैं. वर्तमान में बाज़ारो में 80 रुपये प्रति पीस की दर से नारियल की बिकती हो रही हैं. वही खीरा की भी मांग बढ़ने से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version