Siwan News: सिवान में भीषण एक्सीडेंट, बाइकों के टक्कर में दो की मौत, होली से पहले बुझ गया घर का चिराग
Siwan News: सिवान में होली से एक दिन पहले जीरादेई पेट्रोल पम्प के पास भीषण सड़क हादसे में दो युवक की जान चली गई. घटनास्थल पर मौजूद लोग के मुताबिक अत्यधिक स्पीड के कारण दोनों की जान गई.
By Paritosh Shahi | March 13, 2025 6:54 PM
Siwan News: सिवान के जीरादेई पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार को आमने सामने बाइक के टक्कर में दो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस एक्सीडेंट में दो युवक गम्भीर रूप घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में सोनू और अमित शामिल है. दोनों की उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है. मृत युवकों में से एक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर गांव के रूपलाल राम के 18 वर्षीय पुत्र मनीष राम के रूप में हुई है. जबकि दूसरे मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेज रफ्तार बना मौत का कारण
सीवान मैरवा मुख्यमार्ग के जीरादेई पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की हुई मौत में स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों युवकों की मौत का कारण बाइक का तेज रफ्तार होना है . दोनों बाइक काफी तेज गति में थी. तथा दोनों आमने सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मृत दोनों युवक लगभग 25 फीट ऊपर तक उछल कर सड़क पर आ गिरे.और उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
सड़क हादसे में मरे मनीष राम के परिजनों को जब यह पता चला कि बाइक के टक्कर में मनीष की मौत हो गई, तो परिजन बेतहासा होकर रोने लगे. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनीष इस साल ही इंटर का परीक्षा दिया था. परिजनों ने बताया कि घर से वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जीरादेई मोड़ पर गया था. इस घटना से होली से पहले ही घर का चिराग बुझ गया.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .