siwan news : तेज आंधी-बारिश से सैकड़ों पेड़ व दर्जनों पोल गिरे, बिजली आपूर्ति ठप

siwan news : बड़हरिया-तरवारा मुख्य सड़क पर तार सहित गिरा पोल, वाहनों का आवागमन बाधित

By SHAILESH KUMAR | June 2, 2025 9:09 PM
feature

सीवान/बड़हरिया. सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अचानक आयी तेज आंधी-बारिश के चलते प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. वहीं दर्जनों विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये. इस पूरी घटना के गुजर जाने के बाद तेज आंधी व बारिश का दौर शुरू होते ही प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. बताया जाता है कि बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के शफी छपरा में तार सहित बिजली का पोल उखड़ कर रोड पर गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया व विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. कुछ सब्जी दुकानें उड़कर सड़क पर आ गयीं. वहीं बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के नगीना मोड़ सदरपुर व सूरज मोड़ पट्टी के बीच यूकलिप्टस का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे देर तक बड़हरिया-तरवारा रोड में आवागमन बाधित रहा है. वाहन दूसरे मार्गों से पार करते नजर आये. कई घरों के छप्पर उड़ने की सूचना है. जबकि, उमवि महबूब छपरा के कैंपस का पकड़ी का पेड़ गिर गया. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के शिवधर हाता गांव में नवनिर्मित मकान पर शेमल का पेड़ गिर गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों का कहना है कि इस आंधी-तूफान व बारिश में बड़ी क्षति हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version