मोलनापुर पैक्स के खिलाफ शुरू हुई जांच

बसंतपुर प्रखंड स्थित मोलनापुर पैक्स के खिलाफ दर्जनों जमाकर्ताओं ने जमा वृद्धि योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि का भुगतान नहीं होने को लेकर शिकायत की है.इस मामले में मीन्ता देवी सहित अन्य जमाकर्ताओं की शिकायत पर सारण के संयुक्त निबंधक (सहकारिता) सैयद मसरूक आलम ने कड़ा रुख अपनाते हुए पैक्स अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्यों और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) को पत्र भेजकर दस दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. बसंतपुर प्रखंड स्थित मोलनापुर पैक्स के खिलाफ दर्जनों जमाकर्ताओं ने जमा वृद्धि योजना के अंतर्गत जमा की गई राशि का भुगतान नहीं होने को लेकर शिकायत की है.इस मामले में मीन्ता देवी सहित अन्य जमाकर्ताओं की शिकायत पर सारण के संयुक्त निबंधक (सहकारिता) सैयद मसरूक आलम ने कड़ा रुख अपनाते हुए पैक्स अध्यक्ष, प्रबंध समिति के सदस्यों और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (बीसीओ) को पत्र भेजकर दस दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. संयुक्त निबंधक ने अपने पत्र में स्पष्ट रूप से कहा है कि पूर्व की अध्यक्ष लीलावती देवी और प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग समितियां, पटना द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन हुआ या नहीं, इस पर भी जानकारी दी जाये. साथ ही उन्होंने उन सभी जमाकर्ताओं की सूची भी भेजी है जिनकी राशि का भुगतान अभी तक लंबित है.पत्र में यह भी पूछा गया है कि जमा वृद्धि योजना के तहत कुल कितनी राशि ली गई, वह राशि किस दर से ब्याज सहित जमा की गई और वह केवल पैक्स सदस्यों से ली गई या गैर-सदस्यों से भी. पूर्व प्रबंधक अखिलेश्वर कुमार द्वारा जमाकर्ताओं की राशि की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए गए, इस पर भी जवाब मांगा गया है.संयुक्त निबंधक ने इसे घोर अनियमितता का मामला मानते हुए रिपोर्ट मिलने के बाद जिम्मेदारों पर नियमानुसार कार्रवाई कर राशि की वापसी सुनिश्चित करने की बात कही है. इसके साथ ही पैक्स के कार्यों की समीक्षा और अनुश्रवण की प्रक्रिया भी तेज की जाएगी.इस बीच, बसंतपुर शाखा के बैंक प्रबंधक से भी उक्त जमा वृद्धि योजना से संबंधित रिपोर्ट तलब की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version