JDU उपाध्यक्ष समेत आधा दर्जन नेता निष्कासित, लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप

पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जदयू के छह नेताओं को निष्काषित किया गए है. इस संबंध में पार्टी के सीवान जिला अध्यक्ष ने एक पत्र जारी किया है.

By Anand Shekhar | August 4, 2024 7:09 AM
an image

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की सीवान जिला जदयू कमेटी ने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह समेत आधा दर्जन सदस्यों पर अनुशासनहीनता और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कार्रवाई की है. इन सभी नेताओं को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है. इन पर पिछले संसदीय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करने का आरोप है. इस संबंध में पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने शनिवार को पत्र जारी किया है.

इन नेताओं पर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप

चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी ने पार्टी की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के खिलाफ काम किया था. इनमें दरौंदा के पूर्व मुखिया और जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला महासचिव मृत्युंजय सिंह उर्फ ​​बुलू सिंह, चंदन सिंह मुखिया, जफर अली और सचिव सौरव कुमार मिश्रा उर्फ ​​किट्टू शामिल हैं. इन सभी पर निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का आरोप है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत के नए स्वरूप का किया लोकार्पण, अब पर्यटकों को मिलेंगी कई नई सुविधाएं

जिला प्रवक्ता भी किए गए निष्काषित

इसके अलावा जिला प्रवक्ता बरिष्टर यादव को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन पर भी पार्टी हित के खिलाफ काम करने का आरोप है. पार्टी ने सभी नेताओं को यह कहते हुए निष्कासित किया है कि वे सभी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. इसी वजह से उन पर कार्रवाई की गई.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version