न्यायिक पदाधिकारियों ने ली शपथ

व्यवहार न्यायालय परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी को शपथ दिलायी गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी को तंबाकू का इस्तेमाल न करने और न हीं ही अपने सगे संबंधियों को तंबाकू का सेवन में सहयोग करने का संकल्प दिलाया.

By DEEPAK MISHRA | May 31, 2025 10:07 PM
an image

सीवान. व्यवहार न्यायालय परिसर में तंबाकू निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी को शपथ दिलायी गयी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह ने शपथ दिलायी. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी को तंबाकू का इस्तेमाल न करने और न हीं ही अपने सगे संबंधियों को तंबाकू का सेवन में सहयोग करने का संकल्प दिलाया. संकल्प की प्रति सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी एवं न्यायिक कर्मचारी अपने-अपने हाथों में लेकर संकल्प लिया कि हम लोग न तो अपने नशा का सेवन करेंगे और नहीं दूसरे को नशा सेवन करने में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के अलावे एडीजे 1 विजय कृष्ण सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मनोज कुमार 2, संतोष कुमार, मोनिशा, उमाशंकर, प्रतिभा, राकेश कुमार पांडे, शशि भूषण कुमार, सुशांत रंजन, राकेश कुमार त्रिपाठी, समीम राजा, राजेश कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार पांडे, सुनील कुमार सिंह सचिव, सुरभि सिंघानिया ,अरविंद कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, बबीता सिंह, रवि कुमार, चांदनी कुमारी, नितेश कुमार पंजियार,अमन पपनाइ नेहा त्रिपाठी, मनीष पांडे, अभिषेक कुमार, कमलेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, आशुतोष गौतम, कोमल शांडिल्य, शिवम प्रताप सिंह, कुमारी सौम्या, शुभम कुमार, राजेंद्र कुमार, विकास कुमार, और जय किशन सिंह, रंजन कुमार, दीपक मिश्रा, मनीष कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, सुनीति कुमारी, मनोज कुमार, अमरेश कुमार, अतुल कुमार, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे. जानकारी एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञान रत्न ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version