सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सलोनेपुर गांव के समीप ऑटो और जुगाड़ की टक्कर में जुगाड़ चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हथौड़ा बड़का टोला गांव निवासी किशोर प्रसाद के रूप में की गई. घटना के संबंध में मृतक का छोटा भाई जलेश्वर प्रसाद ने बताया कि दोपहर के समय भाई घर से खाना खाकर जुगाड़ गाड़ी लेकर सीवान जा रहा था. इसी दौरान मुख्य सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया. घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मिठाई दुकान में चोरी के आरोप में चोर गिरफ्तार प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया बाजार के जामो चौक स्थित साधु मिष्ठान भंडार में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने चोर को थाना क्षेत्र के भामोपाली से गिरफ्तार कर लिया. जिसे पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. मिष्ठान भंडार में काम करने वाले रोहित कुमार ने 13 व 17 जुलाई की रात में करीब 75 हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था.इस संबंध में दुकानदार अशोक कुमार साह ने दरभंगा जिला के सिंगवारा थाना क्षेत्र के मलकौली गांव के रोहित कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा कि उनकी दुकान में छत के रास्ते घुसकर रोहित कुमार ने करीब 75 हजार रूपये व अन्य सामान चुरा लिया.उन्होंने कहा है कि खोजबीन के कम में रोहित कुमार के पास उन्होंने फोन किया, तो रोहित कुमार द्वारा गाली-गलौज करने लगा. किसी माध्यम से पता चला कि व अपने ससुराल भामोपाली में रहता है. उसे पकड़कर पूछताछ की गयी तो वह पूछताछ के कम में बताये कि वह दुकान से चोरी किये गये पैसा खर्च हो गये हैं. एएसआइ नीलेश कुमार ने मंगलवार की रात में चोरी के आरोप में रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें