Home बिहार सिवान खोजी कुत्ते बता रहे हैं गड्ढों में छुपा कर रखी गयी शराब

खोजी कुत्ते बता रहे हैं गड्ढों में छुपा कर रखी गयी शराब

0
खोजी कुत्ते बता रहे हैं गड्ढों में छुपा कर रखी गयी शराब

सीवान. होली को लेकर उत्पाद विभाग की टीम भी बिहार और यूपी के बॉर्डर पर सक्रिय हैं और प्रतिदिन छापेमारी अभियान चला रही हैं. इधर हाल ही में बिहार और यूपी के पुलिस और उत्पाद पदाधिकारियों के साथ बातचीत भी हुई थी. जिसके बाद दोनों राज्यों के पदाधिकारी सक्रिय हो गये हैं. जिसमें यूपी से शराब लेकर आ रहे शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर जा रहा हैं. इधर जिले में खोजी कुत्तों के द्वारा शराब के विरुद्ध छापेमारी चल रही है. मंगलवार को जिले के कई थाना क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर खोजी कुत्ता द्वारा शराब के लिए छापेमारी की गयी. जिसको लेकर शराब तस्करों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक इस वर्ष दो महीनों में अबतक18567.335 लीटर से अधिक शराब बरामद हुई है. जिसमें 6149.7 लीटर देसी और 12417.635 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं. गड्ढा खोद मिट्टी में रख रहे हैं शराब सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की इस विशेष छापेमारी अभियान को देख. शराब तस्कर भी पुलिस बचने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं. तस्कर गड्ढा खोद कर शराब भंडारण कर रहे है. जिसको देखते हुए. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने एवं शराब भंडारण वाले क्षेत्र की खोज के लिए डॉग स्क्वॉयड के साथ कई जगहों पर छापमारी कर रही हैं. जिसमें शराब बरामद की जा रही हैं. ट्रेनों में भी विशेष छापामारी शुरू बताते चले कि उत्पाद विभाग की टीम जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र और बॉर्डर में तो छापामारी कर ही रही है. साथ ही साथ ट्रेन में भी विशेष अभियान चला रही है. सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में उत्पाद विभाग और जीआरपी की टीम प्रतिदिन विशेष अभियान चला रही है. बोले उत्पाद अधीक्षक वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जिले में प्रतिदिन संघन जांच चल रही है और शराब तस्करों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गणेश चंद्रा, उत्पाद अधीक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version