siwan news : अब 2006 व 2008 की रिक्ति पर अपीलीय प्राधिकार से बहाल शिक्षकों की नौकरी पर खतरा

siwan news : अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर बिना रिक्ति के ही शिक्षकों का किया गया था नियोजन, डीपीओ स्थापना ने बीइओ से मांगी सूची, शिक्षकों में डर का माहौल

By SHAILESH KUMAR | April 11, 2025 10:46 PM
an image

सीवान. अपीलीय प्राधिकारी से बहाल 83 शिक्षकों की नौकरी जाने के बाद अब वर्ष 2006 व 2008 की रिक्ति पर अपीलीय प्राधिकार से बहाल शिक्षकों की नौकरी दाव पर लग गयी है.

अपीलीय प्राधिकार से बहाल 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त

इधर पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में अपीलीय प्राधिकार से बहाल 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश संबंधित नियोजन इकाई को दिया है. बताते चलें कि अपीलीय प्राधिकार से बहाल जिले के लगभग ढाई सौ से अधिक शिक्षकों के विरुद्ध डीपीओ स्थापना राज्य अपीलीय प्राधिकार गये थे, जहां इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध आदेश पारित हुआ था. पारित आदेश के विरोध में संबंधित सभी शिक्षक उच्च न्यायालय पटना में याचिका दायर किये थे. इसमें उन्हें अंतरिम स्थगन आदेश प्राप्त था. पटना उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्ल्यूजेसी नंबर 6170/2022 कामिनी कुमारी बनाम राज्य सरकार व अन्य तथा संबद्ध वादों में पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिना रिक्ति के बिना अपीलीय प्राधिकार के आदेश पर नियुक्त शिक्षकों के संदर्भ में राज्य अपीलीय प्राधिकार द्वारा पारित आदेश को बरकरार रखते हुए इन शिक्षकों की याचिका को खारिज कर दी है. इसके बाद डीइओ ने जिले के 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है.

इन शिक्षकों की सेवा हुई समाप्त

इन शिक्षकों ने नहीं किया है योगदान

डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जिन 83 शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया है, उसमें ऐसे बहुतेरे शिक्षक हैं, जिनका अभी तक योगदान नहीं हुआ है. परंतु वे भी कार्रवाई के दायरे में हैं. इन शिक्षकों में प्रखंड नियोजन इकाई गोरेयाकोठी के शिक्षकों में सरिता कुमारी, सरिता देवी, मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, अनुज सिंह, घनश्याम तिवारी, हरि मोहन तिवारी, मृत्युंजय कुमार पांडेय, अमरजीत कुमार, बिकेश कुमार, वीणा कुमारी, संजीव कुमार व माधुरी कुमारी शामिल हैं. वहीं, प्रखंड नियोजन इकाई लकड़ी नबीगंज के उमवि मदारपुर राजपूत टोला के अर्जुन कुमार, उमवि जलालपुर हिंदी के सतीश कुमार दुबे, उमवि वाजितपुर उर्दू की मुन्नी खातून, मवि सिकटिया की इशरत परवीन, उमवि वाजितपुर ऊर्द की कुमारी सीमा गुप्ता, उमवि ख्वासपुर हिंदी की वाजदा तब्बसुम व मो मोजीबुर्र रहमान, उमवि इंदौली के शिव कुमार राम, उमवि उज्जैना के गुलाब चंद राम, उमवि बसौली के दिनेश सिंह, उमवि बरवां डुमरी की नीतू कुमारी, मवि नंदपुर किशुनपुरा की कुमारी आरती कुशवाहा, उमवि उज्जैना के अजय कुमार गुप्ता, उमवि भादा ऊर्द की सावित्री कुमारी, मध्य विद्यालय किशुनपुरा की अनुपमा कुमारी, उमवि लकड़ी मकतब के मो रिजवान, मवि नंदपुर कन्या के शाहिद इकबाल, मवि गोपालपुर के अजय कुमार, उमवि लघुआ की सुबी कुमारी व मवि सिटिया की मुर्शीद आलम शामिल हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

अवधेश कुमार, डीपीओ स्थापना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version