Home बिहार सिवान महाराजगंज में बनेगा 10 किलोमीटर लंबा बाइपास

महाराजगंज में बनेगा 10 किलोमीटर लंबा बाइपास

0
महाराजगंज में बनेगा 10 किलोमीटर लंबा बाइपास

विवेक कुमार सिंह, सीवान. महाराजगंज को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बाइपास सड़क की योजना तैयार कर ली गयी है़. शहर के पूर्वी छोर के बाहर से बाइपास सड़क मांझी-बरौली पथ से निकलकर मांझी-बरौली पथ में ही मिलेगी. सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग डीपीआर तैयार करने में जुट गया है़. करीब दस किलोमीटर लंबा बाइपास सड़क निर्माण पर 90 करोड़ रुपये खर्च होगा. इ सके साथ ही दरौंदा से रघुनाथपुर प्रखंड को जोड़ने के लिये भी 37 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा़. इस पर भी 1.40 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2025-26 कार्ययोजना को लेकर स्वीकृति विभाग के तरफ से मिल गयी है. अभी दोनों सड़कों के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. जल्द ही सभी विभागीय प्रक्रिया को पूरा कराया जायेगा, ताकि दोनों सड़कों के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिलते ही निविदा जारी हो सके़. बाइपास सड़क बनने से महाराजगंज वासियों को जाम से राहत मिलेगी. तीन किलो मीटर के क्षेत्र में नहीं प्रवेश करेंगे बड़े वाहन बतातें चले कि मांझी-बरौली पथ का महाराजगंज शहर में तीन किलो मीटर एरिया पड़ेगा़ इसके बाहर से ही बाइपास सड़क गुजरेगा. सड़क के निर्माण होने से बड़े व व्यावसायिक वाहनों का बहुत कम प्रवेश महाराजगंज शहर में होगा़ ऐसे वाहन जिन्हें शहर में नहीं आना होगा़ वे सीऐ बाइपास सड़क से आ जा सकेंगे.इसके निर्माण से लोगों को छपरा, पटना, गोपालगंज, सीवान, मोतिहारी ,बेतिया सहित अन्य स्थानों पर जाने में काफी कम समय लगेगा़ पहले से ही बाइपास सड़क का निर्माण की मांग होती रही है.इसके लिये डीएम भी कई बार जमीन को लेकर स्थल का निरीक्षण कर चुके है़ डीपीआर बनने के बाद विभाग के तरफ से स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेजा जायेगा. दरौंदा व रघुनाथपुर को जोड़ेगी एनएच 531 पर बनने वाली सड़क एनएच 531 पर बनने वाला सड़क दरौंदा व रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने का काम करेगी. इस सड़क के बन जाने से व्यवसायियों को भी लाभ होंगे़ साथ ही लोगों को आने जाने में भी काफी सहूलियत होगी. यह सड़क पथ निर्माण विभाग के पास चले जाने से पहले से अधिक चौड़ा भी होगा़ यह सड़क एनएच 531 से निकलकर सरेया बस्ती, मंझरिया, सिसवां कला, अरजानीपुर, चांदपुर, इजरा, लक्ष्मीपुर नहर होते हुये हरनाथपुर, निख्ती कला ,रघुनाथपुर को जायेगी़.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version