जिप की बैठक से गायब रहे कई अधिकारी

शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के जनहित समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया. वहीं बैठक से बड़ी संख्या में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराज जिप अध्यक्ष ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीडीसी को दिया.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:33 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के जनहित समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित कराया. वहीं बैठक से बड़ी संख्या में अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराज जिप अध्यक्ष ने स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीडीसी को दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारी, जन प्रतिनिधियों और जनता की समस्याओं को नजर अंदाज नहीं कर सकते. अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को संबंधित विभागों तक पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई कराई जायेगी. वहीं बैठक में जिप सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि किसान धान का बिचड़ा गिराने में लगे हैं, लेकिन नहरों से पानी गायब है. किसानों को पंपसेट से महंगे दर पर सिंचाई करनी पड़ रही है. उन्होंने किसानों के समस्या समाधान की मांग की. पंचायत में पंचायती राज विभाग द्वारा सोलर लाइट लगाया गया है. इसमें से 50% लाइट नहीं जल रही है और देखरेख के अभाव में खराब हो रहे हैं. शिकायत के बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है. चैनपुर जिला परिषद के मार्केट में बिना अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसका भी मुद्दा जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह ने उठाया. जिप सदस्य उमेश कुमार पासवान ने जिला परिषद परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा लगाने की मांग रखी. पंजवार पंचायत के मियां चाडी में ग्रामीण द्वारा विद्यालय के लिए जो जमीन खरीदा गया है. उसपर भवन निर्माण कराया जाये. जिप सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने कहा कि अधिकारी न तो बैठक में उपस्थित होते हैं और न ही सवालों का संतोषजनक उत्तर देते हैं. बिठुना से हुलेसरा जाने वाली नहर का निर्माण कार्य कई वर्षों से आधा अधूरा है, उसे पूरा कराए जाने की बात कही. सदस्य मनोज कुमार बैठा ने रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर स्थित उच्च विद्यालय के जर्जर भवन का मुद्दा उठाया और कहा कि बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. सदस्य रेणु यादव ने बसंतपुर प्रखंड के रामपुर स्थित विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक के रहते कनिष्ठ शिक्षक को प्रभार सौंपे जाने की शिकायत की और इसे ठीक करने की मांग की. मो. हनीफ ने गोरेयाकोठी के कपिया हाता में विद्यालय भवन निर्माण की मांग रखी. प्रमोद कुमार और फजले अली ने विद्यालयों की भवनहीन स्थिति पर चिंता जताई और शीघ्र निर्माण कराने की मांग की. सदस्य अरविंद कुमार यादव ने जीरादेई क्षेत्र के एक निजी विद्यालय द्वारा शिक्षा के अधिकारी अधिनियम का उल्लंघन करने और छात्रों से अवैध रूप से शुल्क वसूलने की शिकायत की. उन्होंने कार्रवाई की मांग की, ताकि गरीब बच्चों का हक न मारा जाय. बैठक में जिप उपाध्यक्ष चांद तारा खातून सहित रामदुलार वर्मा, हारुनी महतो, उर्मिला देवी, बेबी देवी, रजनीश कुमार गौड़, छोटे लाल यादव, धर्मेंद्र कुमार यादव, उषा देवी, नगीना यादव, सुशील कुमार और कई अन्य जिप सदस्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version