बिहार में चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने जाता था प्रेमी, गांव वालों ने पकड़ा तो मंदिर में लगे हाथ करवा दी शादी

बिहार के सिवान में एक प्रेमी युगल चोरी छिपे मिलता था. जब लड़की के घरवालों ने लड़के को मिलते हुए पकड़ा तो दोनों की शादी करवा दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 25, 2024 2:57 PM
an image

सीवान के एक गांव में चोरी छुपे प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को जब प्रेमिका के परिजन ने पकड़ लिया तो लगे हाथ उसकी शादी भी करवा दी गयी. प्रेमिका के परिजन ने फौरन प्रेमी के परिजन से बात की और दोनों की शादी मंदिर में करवा दी. मामला घूरघाट मठिया व सिसवां कला गांव की है. इधर, इस बात की जानकारी मिलते ही प्रेमी युगल को देखने आसपास लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने कहा कि प्रेमी युगल पिछले कई दिनों से चोरी-छिपे मिल रहे थे. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे. इसलिए दोनों की शादी करवा दी गई. हालांकि किसी प्रकार के विवाद की बात सामने नहीं आई है.

प्रेमी अक्सर मिलने जाता था, लड़की वालों ने करवा दी शादी

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घूरघाट मठिया गांव का रहने वाला एक युवक सिसवां कला गांव के एक युवती से प्रेम करता था. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे. इधर, प्रेमिका से मिलने प्रेमी उसके गांव पहुंच गया. जहां दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की सहमति पूछी गयी. युवक-युवती दोनों की रजामंदी के बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरी करा दी गईं. इस दौरान युवक और युवती के परिजन सहित गांव के दर्जनों लोग मौजुद रहें.

ALSO READ: बिहार में यहां थाने के गेट पर लगी बाइक भी होती है गायब, मोटरसाइकिल चोरों ने पूरे शहर में मचाया है आतंक…

धीरे-धीरे प्यार में बदल गई दोस्ती

इधर, मंदिर में प्रेमी युगल की शादी की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई. दोनों प्रेमी युगल दूर के रिश्तेदार भी बताए गए हैं. पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक-दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे. प्रेमी युगल के पकड़े जाने के बाद दोनों के परिजन मंदिर में मौजूद हुए और फिर आपसी सहमति के बाद प्रेमी युगल की शादी कराई गई.

थानाध्यक्ष बोले…

प्रेमी की उम्र 24 वर्ष व प्रेमिका की उम्र 20 वर्ष बतायी जाती है. वहीं प्रेमी व प्रेमिका की शादी के संबंध में सिसवन के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. किसी पक्ष से कोई आपत्ति नहीं की गई है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version