siwan news : सुदूर गांवों तक उपलब्ध करायी जा रही बेहतर चिकित्सकीय सुविधा : मंगल पांडे

siwan news : स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को लकड़ीनवीगंज प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोपालपुर एवं खुशीहाल डुमरी का उद्घाटन किया गया

By SHAILESH KUMAR | April 15, 2025 8:32 PM
feature

सीवान. स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को लकड़ीनवीगंज प्रखंड अंतर्गत नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोपालपुर एवं खुशीहाल डुमरी का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न पदों चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, पारामेडिकल कर्मी एवं अन्य के नियुक्ति के प्रक्रिया लगभग पूर्ण होने को है. जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. सेवा ही धर्म के तहत सुदूर गांवों तक बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रहीं है. सर्वप्रथम उन्होंने लकड़ीनवीगंज प्रखंड के नवनिर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गोपालपुर का उद्घाटन किया. उसके बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खुशीहाल डुमरी का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि दोनों अस्पताल दो तल्ला है तथा कुल 03-03 बेड उपलब्ध है.अस्पताल में 142 प्रकार की दवा मरीजों के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं. दोनों स्वास्थ्य केंद्र पर 12 प्रकार का विभिन्न स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है. इस अवसर पर सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक गोरेयाकोठी देवेशकांत सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष भाजपा राहुल तिवारी एवं रंजीत प्रसाद, मुखिया ग्राम पंचायत गोपालपुर हरेंद्र सिंह, सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लकड़ीनवीगंज एवं अन्य जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी तथा चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version