सर्पदंश से अधेड़ महिला की मौत

असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर में मंगलवार की देर शाम सर्पदंश से एक अधेड़ महिला समसुल मियां की पत्नी सफीना बेगम (55) की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सफीना बेगम मंगलवार की देर शाम अपने घर के आगे बरगद के पेड़ के नीचे बकरी को रस्सी में बांधकर रखी हुई थी. उसे घर लाने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. जिससे वह बेसुध हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए. जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:33 PM
an image

सीवान. असांव थाना क्षेत्र के अर्कपुर में मंगलवार की देर शाम सर्पदंश से एक अधेड़ महिला समसुल मियां की पत्नी सफीना बेगम (55) की मौत हो गई है. बताया जाता है कि सफीना बेगम मंगलवार की देर शाम अपने घर के आगे बरगद के पेड़ के नीचे बकरी को रस्सी में बांधकर रखी हुई थी. उसे घर लाने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया. जिससे वह बेसुध हो गई. परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराए. जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सफीना बेगम के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने पोस्टमार्टम कराने का सुझाव दिया, लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. दुष्कर्म मामले में आरोपित राजू ने अपने साथियों के नाम पुलिस को बताये प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा निवासी व दुष्कर्म का आरोपित राजू तिवारी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम बताया है. बता दें कि आरोपित टेंपू चालक है और अपने अन्य साथियों के सहयोग से मंगलवार की दोपहर सीवान से एक छात्रा को बहलाकर अपने टेंपो में बैठा लिया और डिहिया गांव के चवर में लेकर चला गया. जहां पर अपने अन्य साथियों के सहयोग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिससे छात्रा बेहोश हो गई. इस घटना के बाद राजू तिवारी के अन्य साथी भागने मे सफल हो गए. लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और बेहोश छात्रा को बरामद कर सदर अस्पताल मे इलाज करवाया. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि दुष्कर्म कांड के नामजद आरोपित को आवश्यक पूछ-ताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. बताया कि राजू तिवारी को पचरुखी थाना से चोरी के कांड में पूर्व में जेल भेजा गया था. इसके अलावा भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसकी पुलिस इतिहास खंगाल रही है. वही दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक भारती कुमारी ने बताया कि अग्रिम कानूनी कार्रवाई वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version