नौतन. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया नहर पुल से एक अधेड़ महिला द्वारा पुल से नहर में छलांग लगा दी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे के आसपास एक अधेड़ महिला मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया नहर पुल के पास पहुंच कर नहर में छलांग लगा दी. महिला को छलांग लगाते और पानी के धार में बहते देख लोगों ने बाहर निकाला. लोगों ने देखा कि महिला जिंदा है. उसे नजदीक के नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड दिया. वहीं आसपास के लोग उक्त महिला को पहचानने से इंकार कर दिया. इस संबंध जब प्रभात खबर द्वारा मीरगंज थाना प्रभारी से संपर्क किया तो थाना प्रभारी ने कहा कि उक्त महिला नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मरी है. नौतन थाना क्षेत्र का मामला है. जब नौतन थाना प्रभारी अखिलेश कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उक्त महिला को सीवान पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें