मिलरों को 15 तक चावल आपूर्ति का अल्टीमेटम

जिले में धान के बदले कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति में लगातार हो रही देरी को लेकर सहकारिता विभाग अब पूरी तरह सख्त हो गया है. मंगलवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभा कक्ष में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह एमडी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी राइस मिलरों, पैक्स अध्यक्षों और बीसीओ को अंतिम चेतावनी दी गई कि वे 15 जून तक हर हाल में शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:53 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. जिले में धान के बदले कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति में लगातार हो रही देरी को लेकर सहकारिता विभाग अब पूरी तरह सख्त हो गया है. मंगलवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के सभा कक्ष में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह एमडी सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी राइस मिलरों, पैक्स अध्यक्षों और बीसीओ को अंतिम चेतावनी दी गई कि वे 15 जून तक हर हाल में शत-प्रतिशत चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान बताया गया कि अब तक जिले में कुल 42659 टन सीएमआर की आपूर्ति की गई है, जबकि 22557 टन चावल की आपूर्ति अभी भी लंबित है. डीसीओ सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया कि तय लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन सीएमआर आपूर्ति नहीं होने से लक्ष्य अधूरा रह जा रहा है, जिससे सरकारी वितरण प्रणाली पर असर पड़ रहा है.जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि वह स्वयं गुरुवार को गुठनी प्रखंड के सोहगरा और बलुआ पैक्स का भौतिक सत्यापन करेंगे.यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित मिल और पैक्स के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.उन्होंने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एक दर्जन पैक्स का भौतिक सत्यापन करें और जांच रिपोर्ट शीघ्र विभाग को सौंपें.समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी बीसीओ अपने क्षेत्र में मिलरों के साथ समन्वय बनाएं और प्रतिदिन की सीएमआर आपूर्ति की निगरानी करें.दैनिक आपूर्ति रिपोर्ट जिला सहकारिता पदाधिकारी को भेजना अनिवार्य किया गया है.सौरभ कुमार ने दो टूक कहा कि जो भी मिल या पैक्स समय पर लक्ष्य पूरा नहीं करेगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी, उसे ब्लैकलिस्ट किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी मिल या पैक्स को चावल आपूर्ति में कोई समस्या आती है तो वे तत्काल विभाग को सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version