Siwan News : स्कूल से लापता छात्रा की हत्या, शव यूपी से बरामद

मैरवा थाना क्षेत्र के बडगांव मध्य विद्यालय से पढ़ने गयी लापता छात्रा का शव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान घुघा टोला निवासी शिवजी सिंह की 10 वर्षी पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 3, 2025 9:07 PM
an image

सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के बडगांव मध्य विद्यालय से पढ़ने गयी लापता छात्रा का शव गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान घुघा टोला निवासी शिवजी सिंह की 10 वर्षी पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जानकारी के अनुसार, दो जुलाई को खुशी कुमारी सुबह नौ बजे पढ़ाई के लिए बडगांव मध्य विद्यालय गयी थी, लेकिन छुट्टी के बाद घर नहीं लौटी. जब परिजन तीन जुलाई को स्कूल पहुंचे, तो बच्ची का बैग कक्षा में मिला. शिक्षकों ने बताया कि वह बैग रखकर स्कूल से चली गयी थी. इसके बाद परिजनों ने मैरवा थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी. गुरुवार की संध्या करीब पांच बजे यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर पेट्रोल पंप के पास एक बच्ची का शव मिलने की खबर वायरल हुई. सोशल मीडिया पर फोटो देखकर परिजनों ने शव की पहचान की. सूचना पर बनकटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बीच मैरवा पुलिस ने मृतका की मां आरती देवी के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version