घटतौली की शिकायत पर गोदाम पहुंचे विधायक

उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने और डीलरों को एफसीआइ गोदाम से एजीएम के द्वारा वजन कराकर अनाज नही देने की शिकायत पर शनिवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | May 17, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.उपभोक्ताओं को कम राशन मिलने और डीलरों को एफसीआइ गोदाम से एजीएम के द्वारा वजन कराकर अनाज नही देने की शिकायत पर शनिवार को जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा प्रखंड परिसर में स्थित एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में रखे लगभग बीस बोरा का तौल करवाया. सभी बोरा 50 किलो का पाया गया. उन्होंने कहा कि गोदाम का निरीक्षण की सूचना एजीएम को मिल गया था.जिसके बाद अनाज का तौल सही पाया गया. अब सड़क पर राशन की गाड़ी को खड़ा करवाकर बोरा का तौल करवाया जायेगा.अगर वेट कम पाया गया तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण के दौरान देखा गया की गोदाम की स्थिति काफी दयनीय है. गोदाम में लगे शीशा और खिड़की टूटी हुई है. बरसात के मौसम के पानी गोदाम में जाने से अनाज सड़ जायेगा.यही सड़ा हुआ आनाज उपभोक्ताओं के बीच वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही गोदाम पर जाने वाली सड़क काफी खराब था. यहां आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानी होती होगी. उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि 10 दिनों के अंदर गोदाम और सड़क का मरम्मती करवायी जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version