दो लाख से अधिक का नाम हटेगा वोटर लिस्ट से

विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में जिले के दो लाख से अधिक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटेगा. इन मतदाताओं ने सर्वेक्षण फॉर्म नहीं जमा किया है.

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 9:14 PM
an image

सीवान. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण में जिले के दो लाख से अधिक मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटेगा. इन मतदाताओं ने सर्वेक्षण फॉर्म नहीं जमा किया है. जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश वोटरों का कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है. वहीं कई वोटर का नाम डबल है. जबकि कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इधर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के सर्वेक्षण फार्म को अपलोड करने का काम शनिवार को पूरा हो गया है. विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान एकत्र सभी फार्म अपलोड होने के बाद अब वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन के बाद एक अगस्त से एक सितंबर तक मतदाता दावा आपत्ति कर सकते है. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची से 2 लाख 21 हजार 714 मतदाता मृत, अनुपस्थित मिले या पलायन कर चुके है. इनका नाम अब मतदाता सूची से बाहर होगा. जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के 95 हजार 453 मतदाता मृत पाए गए हैं, वहीं 23 हजार 827 मतदाता अनुपस्थित पाए गए तथा इनकी खोज नहीं हो सकी है. इसके साथ ही 79 हजार 245 मतदाता अपने पता से स्थाई रूप से पलायन कर दूसरे स्थान पर चले गए है. जबकि 23 हजार 167 मतदाताओं की दोहरी प्रविष्टि हुई है. पुराने मतदाता सूची में कुल 26 लाख नौ हजार 314 मतदाताओं में 23 लाख 87 हजार 600 वोटर का नाम मतदाता सूची के पोर्टल पर अपलोड किया गया है. 1200 मतदाताओं के मानक के अनुसार जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 2539 हो गई है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया कि अब एक अगस्त को वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. जबकि एक सितंबर तक दावा आपत्ति के बाद 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version