siwan news : खेढ़वा मेले की तैयारियों का बीडीओ-सीओ ने लिया जायजा

siwan news : खेढ़वा गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले और पूजा स्थल खेढ़वा माई के दर्शन को लेकर गुरुवार को बीडीओ कुमार विशाल और सीओ धीरज कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया

By SHAILESH KUMAR | July 31, 2025 7:54 PM
an image

भगवानपुर हाट. प्रखंड क्षेत्र के खेढ़वा गांव में शुक्रवार से शुरू होने वाले दो दिवसीय परंपरागत मेले और पूजा स्थल खेढ़वा माई के दर्शन को लेकर गुरुवार को बीडीओ कुमार विशाल और सीओ धीरज कुमार पांडेय ने पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मेला परिसर सहित आसपास के इलाकों का भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, युवाओं और दुकानदारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मेले को शांतिपूर्वक सफल बनाने को लेकर सुझाव लिये और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. कुल 10 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की तैनाती सुनिश्चित की गयी है. प्रशासनिक कैंप में संबंधित पदाधिकारियों की लगातार उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी. सीओ धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि किसी भी स्थिति से निबटने को लेकर पुलिस बल अलर्ट रहेगा. मौके पर पेयजल, साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी बात कही गयी. प्रशासन ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए सभी से मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में भूमिका निभाने का आग्रह किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version