प्रतिनिधि, महाराजगंज .घर के छत पर सोयी किशोरी से गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दूसरा फरार है.गिरफ्तार आरोित महाराजगंज थाना के कसदेवरा बंगरा गांव सचिन यादव है. जबकि सचिन के साथ घटना में संलिप्त रहे हरेंद्र यादव के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दर्ज मुकदमे के मुताबिक गुरुवार कि रात करीब 2 बजे अपने घर के छत पर अकेले सोयी किशोरी के पास दो युवक सीढ़ी के सहारे छत पर आए और मुंह दबा कर उठा ले गये तथा झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म किया.घर आकर पीड़िता ने घटना कि जानकारी अपने मां व चाचा को दी.घटना कि जानकारी होने पर चाचा ने जब घटना कि शिकायत आरोपी के पिता से कर रहे थे तभी मनन यादव,बलेश्वर यादव सहित अन्य लोगों ने पीड़िता के चाचा, मां तथा मेरे चचेरे भाई को मारपीट कर जख्मी कर दिया .इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया.दूसरा आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
संबंधित खबर
और खबरें