प्रतिनिधि. गुठनी. सावन की शिवरात्रि को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. बाबा हंसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने पवित्र गंडकी नदी में स्नान कर कतार में खड़े हो गए. बाबा हंसनाथ के पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. जिसके बाद दूर दराज से पहुंचे लोगों ने बाबा हंसनाथ पर लाये जल से जलाभिषेक किया. वही आने वाले श्रद्धालुओं के हर हर महादेव और जय शिव शंभू के नारे से माहौल और भक्तिमय हो गया. बम-बम भोले के जयकारे से गुंजायमान हुआ मेहंदार सिसवन: प्रखंड के ऐतिहासिक मेहंदार में सावन के तेरस यानी पहली शिवरात्रि को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. बताया गया कि बुधवार को सुबह से शाम तक मेहंदार श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा .जलाभिषेक के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा बम-बम भोले हर हर महादेव के जयकारे लगाये जा सहे थे, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था, बताया गया कि बुधवार को सावन की पहली शिवरात्रि होने की लेकर श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को ही दोपहर से मेंहदार पहुंचना शुरू हो गया था.जिले के अलावा छपरा, गोपालगंज के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया, देवरिया, गोरखपुर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मेहंदार पहुंचे थे. पुजारियों की माने तो करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया .श्रवण पक्ष के तेरस के बारे में बताया जाता है कि जो लोग इस दिन गंगाजल से भगवान शिव का जत्ताभिषेक करते हैं, उनों निर्वाण प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने व लक्ष्मी को प्राप्ति के लिए गन्ने की रस से रुद्राभिषेक किया जाता है.शिवरात्रि पर महेंद्रनाथ मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. साथ ही बाबा महेंद्रानाथ के भव्य श्रृंगार के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. सीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सिसवन, चैनपुर, हसनपुरा थाना की पुलिस के अलावा जिला पुलिस बल के करीब सैकड़ों महिला और पुरुष जवान सुरक्षा व्यवस्था को संभाले हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें