
सीवान. जिले के सभी पैक्स में 15 जुलाई को वार्षिक आमसभा का आयोजन होना है. इसको लेकर सहायक निबंधक सहयोग समितियां सीवान द्वारा सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. प्रेषित पत्र में बताया गया है कि इस आमसभा में कई जरूरी विषयों पर चर्चा अनिवार्य है. इसमें पूरे वर्ष के कार्यकलापों की समीक्षा, अंकेक्षण प्रतिवेदन का विश्लेषण, त्रुटियों का समाधान, शुद्ध लाभ का बंटवारा और सदस्यों के अधिकार-कर्तव्यों की जानकारी शामिल है. साथ ही राज्य सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे अधिप्राप्ति योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, पैक्स कंप्यूटरीकरण और मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना की जानकारी सदस्यों तक पहुंचाने और उन्हें लाभ दिलाने को लेकर भी प्रक्रिया पर विचार-विमर्श होगा. सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी प्रखंड स्तर के सहकारिता पदाधिकारी अपने क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों को इन बिंदुओं के अनुसार मार्गदर्शन दें और तैयारी को सुनिश्चित करें. आमसभा के सफल आयोजन के बाद इसका रिपोर्ट भी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए. यह बैठक न केवल समिति के कार्यों की पारदर्शिता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि इससे सदस्यों को अपनी बात रखने और योजनाओं से जुड़ने का भी मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है