पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के दयानंद आर्युवेदिक महाविद्यालय परिसर से प्रभात खबर ने पौधारोपण अभियान की शुरूआत की.अभियान में कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए हरियाली को लेकर हर कदम में साथ निभाने का संकल्प व्यक्त किया.इस दौरान कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में औषधीय पौधों का रोपण किया गया.साथ ही ऐसे अभियान को आगे भी जारी रखने का लोगों से भी आह्वान किया.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:31 PM
an image

संवाददाता,सीवान. विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के दयानंद आर्युवेदिक महाविद्यालय परिसर से प्रभात खबर ने पौधारोपण अभियान की शुरूआत की.अभियान में कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए हरियाली को लेकर हर कदम में साथ निभाने का संकल्प व्यक्त किया.इस दौरान कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में औषधीय पौधों का रोपण किया गया.साथ ही ऐसे अभियान को आगे भी जारी रखने का लोगों से भी आह्वान किया. कॉलेज के प्राचार्य डा.सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने अभियान का पहला पौधा लगाते हुए आयोजन के लिये प्रभात खबर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में देश ही नही पूरा विश्व प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है.ऐसे में प्रभात खबर के पौधारोपण का प्रयास सराहनीय है. प्रभात खबर हमेशा राजनैतिक व सामाजिक आंदोलन की बात करता है.विश्व ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में है. इस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है और इसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में पौधा लगाना और उसे बचाना समय की मांग है. पौधारोपण कर ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है.पर्यावरण असंतुलित होने के कारण ही वर्षा कम होती है.पर्यावरण की रक्षा करना सबका दायित्व है.लोगों को जागरूक होकर अपने घर के आसपास,विद्यालय, महाविद्यालय परिसर में एवं खेतों में पौधारोपण करना चाहिए. ताकि आने वाली पीढ़ी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.ऐसे अभियान में हर नागरिकों की हिस्सेदारी होनी चाहिये. इस दौरान लोगों ने पौधे लगाने के साथ ही पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया.कॉलेज के अन्य वरिष्ठ शिक्षक व कर्मियों ने हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि अखबार का यह अभियान सराहनीय है.इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, वह कम होगी. पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. हमलोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए. कार्यक्रम में नया पौधा नया जीवन का नारा गूंजता रहा.आम, जामुन, अमरूद, पीपल, आमला, अशोक, बेल, महोगनी,शीशम आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए. सर्वाधिक लगाये गये औषधीय पौधे सामान्य पौधों के साथ साथ औषधीय पौधे भी लगाए गए.तुलसी,एलोबेरा,निम्बू,आंवला सहित कई औषधीय पौधे लगाए गए.प्राचार्य ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता फैलाना और कॉलेज परिसर को अधिक हरा-भरा बनाना भी है.पेड़ से पर्यावरण संरक्षित होता है.बीमारियों का प्रकोप कम होता है.इससे जरूरी सामानों की आपूर्ति होती है.वही औषधीय पौधे पर्यावरण को दूषित होने से बचाते है.इससे दवा के साथ साथ रोजगार भी मिल सकता है.पौधरोपण सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है, जिसे हम सबको निभाना चाहिए. प्रभात खबर की पहल सराहनीय व अनुकरणीय कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए लोगों ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल सराहनीय व अनुकरणीय है.प्रभात खबर का यह कार्यक्रम निश्चित रूप से भारतीय संस्कृति के विरासत की पहचान करवाता है और मनुष्य के दायित्वों को निर्वाहन करने का संकल्प भी दिलाता है. ऐसे कार्यक्रम से समाज में हरियाली ही नहीं आएगी, बल्कि स्वस्थ्य जीवन के साथ स्वस्थ विचार का आदान प्रदान में कारगर साबित होगा. मानवता के हित में पौधरोपण जरूरी है.प्रभात खबर का यह अभियान निश्चित रूप से सरकार द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को मुकाम तक ले जायेगा.इस दौरान मनोज पांडे, शैलेंद्र नाथ तिवारी, दीपक कुमार, सुनील सिंह, सुधीर द्विवेदी,प्रवीण प्रकाश राय, रतन कुमार सिंह, राघवेंद्र उपाध्याय, अमन पांडे,मधुरंजन तिवारी, राजू पांडे, आशीष सिंह व अरूण पांडे सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version