PM Modi: कल बिहार दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, मंच साझा करने वालों के लिए कोविड जांच जरूरी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा खास निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के तहत प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कार्यक्रम स्थल के करीब रहने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए कोविड जांच अनिवार्य होगा.

By Rani | June 19, 2025 1:37 PM
an image

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (20 जून) बिहार पहुंच रहे हैं. इस साल पीएम मोदी का ये चौथा दौरा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के सिवान में एक बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और राज्य को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुरक्षित बनाए रखने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की तरफ से खास दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कार्यक्रम स्थल के पास रहने वाले सुरक्षाकर्मियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य होगा. कोरोना के बढ़ते मामले को दिखते हुए यह निर्देश जारी किया गया है.   

स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया जांच

इस निर्देश के बाद बुधवार को ही स्वास्थ्य विभाग ने जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारियों की कोविड जांच प्रक्रिया शुरू कर दी. इस दिन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह, फूड इंस्पेक्टर सहित कुल 138 अधिकारियों एवं कर्मियों ने आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल दिए. इससे पहले मंगलवार को 48 लोगों ने आरटी-पीसीआर के लिए सैंपल दिया था.

स्वास्थ्य विभाग ने बनाई विशेष टीम

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने एक मेडिकल टीम गठित की है. यह टीम प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सभी संबंधित व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर जांच सुनिश्चित करेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि कोविड की कोई भी संभावना नहीं रहने देने के लिए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. निगेटिव रिपोर्ट आने वाले लोगों को ही कार्यक्रम में मंच के पास जाने की अनुमति दी जाएगी. कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम स्थल के समीप विशेष परिस्थिति के लिए रैपिड एंटीजन किट से कोविड जांच की व्यवस्था की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एसपीजी की बैठक में हुआ फैसला

बता दें कि मंगलवार को एसपीजी की ओर से स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इसमें सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि मंच, वीआइपी जोन, और प्रधानमंत्री की नजदीकी सुरक्षा में रहने वाले सभी अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों की कोविड जांच अनिवार्य होगी.

इसे भी पढ़ें: पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट का टेंडर जारी, कम बोली लगाने वालों को मिलेगा इसका जिम्मा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version