प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सीवान पचरुखी प्रखंड के जसौली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा से प्रधानमंत्री सड़क, रेलवे सहित कई विभागों की करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री सह विधि मंत्री मंगल पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवानगी के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह जनसभा एनडीए के लिए ऐतिहासिक और जनभावनाओं से जुड़ी हुई होगी. प्रधानमंत्री की इस सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. श्री पांडेय ने कहा कि यह जनसभा सीवान सहित संपूर्ण सारण प्रमंडल के लिए विकास और विश्वास का प्रतीक बनेगी. उन्होंने सभी नागरिकों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने और स्वागत करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री बिहार को विकास का तोहफा देंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ,भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम, प्रदेश के उपाध्यक्ष अशोक साहनी, प्रदेशमंत्री नंद प्रसाद चौहान, जिले के प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,अभिमन्यु सिंह, संजय पांडेय, उमेश प्रधान, मुकुल कुमार सिंह, सुशीला देवी, कुंदन सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें