पुलिस ने 381 लीटर शराब के साथ चालक को किया गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव के समीप मंगलवार की देर रात पुलिस ने यूपी की तरफ से आ रही टाटा सफारी को पुलिस ने रोक कर जांच किया. जांच के दौरान टाटा सफारी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को शराब के साथ पकड़ लिया.

By DEEPAK MISHRA | July 23, 2025 9:37 PM
feature

गुठनी. थाना क्षेत्र के नैनीजोर गांव के समीप मंगलवार की देर रात पुलिस ने यूपी की तरफ से आ रही टाटा सफारी को पुलिस ने रोक कर जांच किया. जांच के दौरान टाटा सफारी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक को शराब के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई टाटा सफारी से 381 लीटर शराब बरामद किया गया है. इस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार, रंजीत कुमार मौजूद थे. गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के तिलौली गांव निवासी राज कुमार राजभर को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. शराब के विरुद्ध इस तरह के अभियान चलाते रहेंगे. कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि शराब की डिलीवरी सीवान में करनी थी. उनका कहना था कि इसमें अन्य आरोपियों की संलिप्तता और उनके पहचान के लिए भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इनमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी. आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version