पुलिस ने इ रिक्शा से बरामद की शराब

थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने इ रिक्शा में छुपाकर रखे 148 लीटर अग्रेजी शराब को पकड़ा है. चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. रविवार की अहले सुबह शराब इ रिक्शा में बोरे में छुपाकर 12 कार्टून शराब लेकर मैरवा के तरफ जा रहे था.

By DEEPAK MISHRA | May 18, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, मैरवा. थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने इ रिक्शा में छुपाकर रखे 148 लीटर अग्रेजी शराब को पकड़ा है. चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. रविवार की अहले सुबह शराब इ रिक्शा में बोरे में छुपाकर 12 कार्टून शराब लेकर मैरवा के तरफ जा रहे था. जहां पुलिस जवानों को शक हुआ तो इ रिक्शा को रोकने के लिए बोला तो चालक ने इ रिक्शा लेकर भाग गया. जहां कुछ दूरी पर रिक्शा खड़ा करके चालक फरार हो गया. पुलिस जवानों ने जांच किया गया तो बोरे में शराब का कार्टून मिला.जिसे जवानों ने थाना के हवाले सुपुर्द कर दिया. इस महीने में शराब की पहली खेप को पुलिस ने पकड़ा है. थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि ई रिक्शा से 148 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. पुलिस गाड़ी नंबर से शराब तस्कर की पहचान करने में जुटी हुई है. ऑटो पलटने से पति- पत्नी सहित चार लोग घायल सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार के समीप रविवार की दोपहर एक तेज रफ़्तार ऑटो होकर पलट गयी. जिसमें चार सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों में हसनपुरा थाना क्षेत्र के धनौती हाता निवासी संजय पांडे,उनकी पत्नी मुनी देवी, मुबारकपुर निवासी रवि कुमार और एक अन्य शामिल है. घटना के संबंध में मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग आंदर से ऑटो सीवान जा रहे थे. शराब की नशे में धुत ऑटो चालक हुसैनगंज बाजार के समीप ऑटो पलटा दिया. जिसमें हम सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए हम तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version