Siwan News : मेंहदार श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर, अधिकारियों ने की बैठक

मेंहदार स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 3, 2025 10:27 PM
an image

सिसवन

.मेंहदार स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सदर आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने की. इसमें स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुजारीगण और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि इस बार भी पिछले वर्ष की तरह अरघा द्वारा ही जलाभिषेक की व्यवस्था रहेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर और मंदिर के अंदर बैरिकेडिंग की जायेगी. सूचना के आदान-प्रदान के लिए नियंत्रण कक्ष में उन्नत साउंड सिस्टम लगाये जायेंगे. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को मंदिर के बाहर बने शौचालयों की साफ-सफाई के साथ चलंत शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बोट, मोटर और प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था भी की जायेगी. चैनपुर थानाध्यक्ष गौरव सिन्हा ने बताया कि मेला परिसर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग की जायेगी. मंदिर, मेला और सरोवर के घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महाजाल, लाइफ जैकेट और नाव की व्यवस्था भी की जायेगी. बैठक में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ पंकज कुमार, एमओ विनीत कुमार, मधुनिधि मधुकर और पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version