प्रधानमंत्री की जसौली में जनसभा कल

पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में है. कार्यक्रम स्थल सहित आस पास के इलाकों में चारों तरफ दिन-रात निगरानी की जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | June 18, 2025 9:52 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. पचरूखी प्रखंड के जसौली खर्ग गांव में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरण में है. कार्यक्रम स्थल सहित आस पास के इलाकों में चारों तरफ दिन-रात निगरानी की जा रही है. वीआइपी सहित आम लोगों को पंडाल में प्रवेश करने के लिए 33 प्रवेश व निकास द्वार बनाये गये है. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से 31 स्थानों पर ड्रॉप गेट भी बनाया गया है.यहां आने वाले लोगों के वाहन को पार्किंग करने के लिये 20 स्थानों पर पार्किंग एरिया बनाया गया. जहां पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को रेड जोन व नो ड्रोन फ्लाई जोन घोषित किया है. कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर की एरिया में किसी भी प्रकार के ड्रोन का प्रयोग पूरी तरह निषिद्ध रहेगा. यह प्रतिबंध 20 जून को कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा. सभा स्थल के समीप स्थित जसौली पैक्स भवन को सेफ हाउस के रूप में चिह्नित किया गया है. सेफ हाउस में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु वरीय दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सेफ हाउस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों एवं अवांछित व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखें और सुरक्षा सुनिश्चित करें. किसी विशेष परिस्थिति में यदि प्रधानमंत्री को कुछ समय के लिए रुकना आवश्यक हो, तो सेफ हाउस में उनके अल्पकालिक विश्राम हेतु आवश्यक सुविधा जैसे टेबल, कुर्सी, सोफा आदि की व्यवस्था आयोजकों से समन्वय स्थापित कर की जायेगी. साथ ही, सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वे एक सक्षम चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो प्रधानमंत्री को परोसे जाने वाले खाद्य व पेय पदार्थों की जांच कर प्रमाणपत्र निर्गत करेंगे. कार्यक्रम में 550 दंडाधिकारी की तैनाती, सुरक्षा के किये गये पुख्ता प्रबंध पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर 550 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है.पीएम के कार्यक्रम स्थल से लेकर करीब आठ किलोमीटर की दूरी में सुरक्षा के प्रबंध किये गये है. पीएम की सुरक्षा में एसपीजी मुख्य एरिया में सुरक्षा की कमान संभालेंगा.जगह-जगह मेटल डिटेक्टर की भी व्यवस्था की गयी है. जहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रवेश करने वाले हरेक लोगों की जांच कराने के बाद प्रवेश दिया जायेगा. वहीं डी एरिया में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये है. भीड़ पर निगरानी रखने के लिए बनाया गया चार वॉच टावर सभा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद और बहुस्तरीय इंतजाम किए हैं.चार वॉच टावर का निर्माण प्रमुख रूप से किया गया है. इन टावरों पर पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की तैनाती सुनिश्चित की गई है. जिससे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रत्येक गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा सके. आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए वाहन गश्ती, पैदल गश्ती, और फायर ब्रिगेड की भी प्रभावी व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त, बम निरोधक दस्ते की छह टीमें हेलीपैड, मंच, रूटलाइन, डी-एरिया, सेफ हाउस, पब्लिक एरिया और आकस्मिक अस्पताल समेत संवेदनशील स्थलों पर तैनात रहेंगी और एंटी-सबोटाज जांच को अंजाम देंगी. जिले भर के चेक पोस्टों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है . प्रधानमंत्री कार्यक्रम हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित पीएम के सभा को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इस नियंत्रण कक्ष में सभी आवश्यक संचार एवं निगरानी उपकरणों की व्यवस्था की गई है. नियंत्रण कक्ष में छोटे-बड़े वाहन, एम्बुलेंस, अग्निशामक यंत्र एवं अन्य आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. नियंत्रण कक्ष से संपर्क हेतु दूरभाष संख्या: 06153-296774 / 06153-296780 / 06153-296782 जारी किया गया है. सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के प्रभार में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन नवनील कुमार रहेंगे. वहीं डी एरिया की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी को सौंपी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version