मजदूरी मांगने पर प्रिंस की हुई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के सलमेपुर के मझौली राज मठिया गांव निवासी प्रिंस यादव का हत्या मजदूरी के दो लाख रुपये मांगने को लेकर हुई थी. इस मामले को लेकर मृतक का भाई अमरजीत यादव ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान में यह बातें कही है.उसने हत्या का आरोप मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव के पशु व्यवसायी मजीद खान के पुत्र ताजाउद्दीन खान पर लगाया है.

By DEEPAK MISHRA | May 19, 2025 8:32 PM
an image

प्रतिनिधि,मैरवा. उत्तर प्रदेश के सलमेपुर के मझौली राज मठिया गांव निवासी प्रिंस यादव का हत्या मजदूरी के दो लाख रुपये मांगने को लेकर हुई थी. इस मामले को लेकर मृतक का भाई अमरजीत यादव ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान में यह बातें कही है.उसने हत्या का आरोप मैरवा थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव के पशु व्यवसायी मजीद खान के पुत्र ताजाउद्दीन खान पर लगाया है. मालूम हो कि 12 मई की रात्रि में मैरवा के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया था. पुलिस के सूचना पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शव लेकर चले गए थे.जिसके बाद उनलोगों ने पुलिस को आवेदन भी नही दिया. इधर इस मामले में 18 मई को मैरवा पुलिस मझौली राज के मठिया गांव मृतक प्रिंस यादव के घर पहुंची थी. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया की इंग्लिश गांव निवासी ताजाउद्दीन के साथ मेरा भाई पशु का खरीद बिक्री का काम लगभग दो वर्षो से करता था. मजदूरी का पैसा का मांग करने पर सौ – दो सौ रुपये दे देता था. इसी तरह देखते देखते दो वर्ष में लगभग दो लाख रुपये हो गया. पूरा पैसा मांगने पर उसने जान से मारने की धमकी पूर्व में कई बार दी थी. बहन की शादी को लेकर पूरा पैसा मांगने पर पशु व्यवसायी ने दे देने की बात कही. 12 मई को पशु व्यवसायी के मोबाइल नंवर से प्रिंस यादव की मां से बात हुई थी. प्रिंस ने बोला कि हम घर आ रहे हैं. लेकिन रात होने के कारण हमलोग बोले कि वही रह जाओ. उसके बाद ताजाउद्दीन खान ने प्रिंस यादव की हत्या कर उसके शव को लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस सड़क दुर्घटना समझ प्रिंस का शव उठा कर पोस्टमार्टम करा दी .इधर इस फर्द बयान के बाद पुलिस मामले का अनुसंधान कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष भरत साह ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में एक नामजद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version